- Home
- States
- Punjab
- फरिश्ता बनी पुलिस..3 दिन से भूखे बच्चों को जब रोटी मिली तो मासूम हंसते हुए बोले-अंकल कल भी मिलेगी
फरिश्ता बनी पुलिस..3 दिन से भूखे बच्चों को जब रोटी मिली तो मासूम हंसते हुए बोले-अंकल कल भी मिलेगी
| Published : Mar 29 2020, 03:09 PM IST
फरिश्ता बनी पुलिस..3 दिन से भूखे बच्चों को जब रोटी मिली तो मासूम हंसते हुए बोले-अंकल कल भी मिलेगी
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
ऐसे हालातों में पंजाब पुलिस इन लोगों के लिए मसीह बनकर काम कर रही है। वह ऐसे लोगों के घर जाकर राशन पानी और खाना लेकर जा रही है, जिनके पास खाने का कोई इंतजाम नहीं है। कुछ एसी एक तस्वीर पंजाब के फाजिल्का में देखने को मिली। अरनीवाला पुलिस एक ऐसे परिवार के घर पहुंची जो पिछले तीन से भूखा था। छोटे-छोटे बच्चों ने जैसे ही रोटी देखी तो वह पुलिसवालों के पास आ गए। इसके बाद मासूमों के चेहरे पर बेबसी की जगह मुस्कुराहट दिखाई देने लगी। परिवार के मुखिया एक बुजुर्ग ने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा-बेटा तुम हामारे लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हो।
26
तस्वीर दिखाई देने वाला यह मजदूर परिवार रीवा मध्य प्रदेश के मऊगंज का रहने वाला है। वह अपने चार छोटे-छोटे बच्चों और पत्नी के साथ 6 दिन पैदल चलकर दिल्ली से अपने घर पहुंचा है। वह दिल्ली में एक बिल्डर के पास मजदूरी करता था। लेकिन काम बंद हो जाने के बाद वो अपने घर आ गया।
36
तस्वीर में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि कैसे लॉकडाउन होने के बाद लोग अपनी जिंदगी बसर कर रहे हैं। यह तस्वीर गाजियाबाद की बताई जाती है। मजदूरों के सिर से छत छिन जाने के बाद वह कोरोना की दहशत में एक पुलिया को अपना घर बनाए हुए हैं।
46
यह तस्वीर ग्रेटर नोएडा की बताई जाती है। तस्वीर में दिखाई देने वाली यह महिला अपने बेटे के साथ डरी-सहमी हुए सड़क किनारे बैठे रो रही थी। उसके साथ वाले उसको छोड़कर कहीं और जा चुके थे।
56
कोरोना के खौफ के बीच की यह तस्वरी हरियाणा के रेवाड़ी की बताई जा रही है। जहां रविवार को मजदूर लोग तेल के टैंकर पर लटककर घर जाते हुए।
66
तस्वीर में दिखाई देने वाला यह मजदूर परिवार मध्य प्रदेश के मुरैना का रहने वाला बताया जाता है। जो गुजरात से पैदल ही अपने घर पहुंचने के लिए निकल पड़ा है।