- Home
- States
- Punjab
- अमेरिका की एमिनी पंजाब के स्कूटर मैकेनिक की बनी दुल्हन, कुछ ऐसी है दोनों की लव स्टोरी
अमेरिका की एमिनी पंजाब के स्कूटर मैकेनिक की बनी दुल्हन, कुछ ऐसी है दोनों की लव स्टोरी
अमृतसर (पंजाब). कहते हैं सोशल मीडिया के युग में सब कुछ संभव हैं। कुछ इसी तरह सात समुंदर पार से फेसबुक के जरिए शुरु हुई एक प्रेम कहानी शादी के बंधन में बंध गई। यह लव स्टोरी है अमेरिका की एमिनी वॉलिन और अमृतसर के स्कूटर मैकेनिक पवन की। दोनों ने 25 अगस्त को सात फेरे लेकर जिंदगीभर एक-दूसरे का साथ निभाने की कसमें खाई।
14

दरअसल हुआ यूं कि दोनों की करीब सात महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए मुलाकात हुई थी। जहां एमिनी ने ही पहले पवन को फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, फिर दोनों में चैटिंग शुरु हुई। दोस्ती का यह सिलसिला धीरे-धीरे प्यार में कब बदल गया उनको पता ही नहीं चला।
24
फिर दोनों ने एक-दूसरे के नंबर लिए। इसी दौरान एमिनी ने पवन से शादी करने के लिए प्रपोज कर दिया। युवक ने हां तो कर दिया, लेकिन बोला मैं अमेरिका नहीं आ सकता हूं। पवन एक निजी ऑटोमाबाइल कंपनी में मैकेनिक का काम करता है।
34
आखिरकार एमिनी ने भारत आने का फैसला लिया और वह अमृतसर जा पहुंची। यहां उसने पवन के साथ हिन्दू रीति रिवाज के साथ शादी की। जब एमिली दुल्हन के जोड़े में पहुंची तो आस-पड़ोस के लोग उसे देख हैरान थे। मांग में सिदूर, कलाइयों में चूड़ा व गुलाबी रंग का सूट पहने एमिनी पूरी पंजाबी दुल्हन लग रही थी।
44
शादी के बाद दोनों से मीडिया ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। पवन इतना ही बोला की हमारी अब शादी हो चुकी है। हम फेसबुक के जरिए ही मिले थे। अब हम पति-पत्नी हैं। एमिनी को पंजाबी में बात करना नहीं आती है। पवन व उसके माता-पिता उससे इशारों से ही बात कर रहे हैं। क्योंकि युवक के परिवार को अंग्रेजी नहीं आती। युवती अभी सिर्फ सतश्री अकाल ही बोलती है।
Latest Videos