- Home
- States
- Punjab
- कैब ड्राइवर को थप्पड़ और लात से मारने के बाद पुलिसवाली को नोंच डाला और पकड़ लिया लेडी SI का गला
कैब ड्राइवर को थप्पड़ और लात से मारने के बाद पुलिसवाली को नोंच डाला और पकड़ लिया लेडी SI का गला
चंडीगढ़. ऑनलाइन पेमेंट में कोई लोचा होने पर कैब ड्राइवर से बहस के बाद एक युवती उग्र हो उठी। उसने ड्राइवर पर थप्पड़ बरसा दिए। इसके बाद लातें भी मारीं। मौके पर जब लेडी पुलिस पहुंची..तो युवती उन पर भी आगबबूला होकर टूट पड़ी। एक कांस्टेबल को नोंच डाला। लेडी SI का युवती ने गला पकड़ लिया। इससे पहले जब भीड़ ने युवती को समझाना चाहा, तो वो अपने कपड़े फाड़ने लगी। बड़ी मुश्किल से पुलिस उसे काबू में कर सकी। मामला शनिवार सुबह करीब 10 बजे रेलवे स्टेशन पर हुआ। देर शाम GRP पुलिस ने युवती का सेक्टर-6 स्थित नागरिक हॉस्पिटल में मेडिकल कराया। कैब ड्राइवर रमन ने बताया कि युवती ने ढकौली से रेलवे स्टेशन जाने के लिए कैब की बुकिंग की थी। रेलवे स्टेशन पहुंचने पर युवती ने किराये के 328 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन अकाउंट में यह पैसा नहीं पहुंचा। इस पर दोनों के बीच बहस हो गई। ड्राइवर नगद पैसा देने की बात कहने लगा। युवती बोलती रही कि वो ऑनलाइन पेमेंट कर चुकी है। ड्राइवर ने जब सख्ती से बात की, तो युवती गुस्से में आ गई और उसने मारपीट कर दी। युवती से बचने ड्राइवर वहां से चला गया। इसके बाद युवती स्टेशन चल गई।
15

25
कैब ड्राइवर ने बताया कि युवती से जान छुड़ाकर वो दूर चला गया। इसके बाद उसने वहां से निकल रही एक लेडी कांस्टेबल शशि बाला को घटना के बारे में बताया।
35
कांस्टेबल ने ड्राइवर को वहीं रुकने को बोला और युवती को ढूंढ़ने चली गईं। कांस्टेबल शशि बाला को युवती स्टेशन पर मिल गई। जब उन्होंने कैब का किराया देने की बात कही, तो युवती बहस करने लगी। कांस्टेबल ने उसे समझाया कि अगर कोई शिकायत है, तो पुलिस चौकी में दर्ज करा सकती है। थोड़ी देर बातचीत के बाद युवती बिफर पड़ी और उसने कांस्टेबल को नोंच लिया। हाथ पर दांतों से काटा भी लिया।
45
इस दौरान हंगामा होने पर वहां काफी भीड़ जुट गई। लोगों ने जब युवती को समझाने की कोशिश की, तो उसने गुस्से में अपने कपड़े फाड़ दिए। इससे लोग घबरा गए।
55
कांस्टेबल शशि बाला युवती को अपने साथ जीआरपी थाने लेकर आई। वहां भी युवती हंगामा करती रही। उसने वहां SI उर्मिला का गला पकड़ लिया। बड़ी मुश्किल में युवती को काबू में किया जा सका। इस बीच युवती ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।
Latest Videos