- Home
- States
- Punjab
- जब 21 दिनों से मायके में फंसी पत्नी से मिलने भावुक हुआ पति, सरपंच को लिखा इमोशनल लेटर
जब 21 दिनों से मायके में फंसी पत्नी से मिलने भावुक हुआ पति, सरपंच को लिखा इमोशनल लेटर
होशियारपुर, पंजाब. कोरोना संक्रमण को हराने देशभर में दूसरी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है। संक्रमण को एक जगह से दूसरी जगह तक फैलने से रोकने किसी को भी कहीं आने-जाने की इजाजत नहीं है। बहुत जरूरी काम के लिए ही प्रशासन पास बनाकर दे रहा है। देशभर में लोग फंसे हुए हैं। इनमें से कुछ को छोड़ दिया जाए, तो बाकी लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। यह भी सही है कि लॉक डाउन में पास के लिए लोग तरह-तरह के जतन या बहानेबाजी कर रहे हैं। यह मामला कुछ अलग है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को मायके से लाने सरपंच को पत्र लिखकर इजाजत मांगी है। यह दु:खी पति पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला है। वो अपनी पत्नी के लाना चाहता है। इसलिए उसने सरपंच को पत्र लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। युवक ने सरपंच को लिखा है कि पत्नी के बिना उसका दिल नहीं लगता। कृपया पत्नी को लाने की इजाजत दें, ताकि रास्ते में उसे कोई परेशानी न हो। यानी पुलिसवाले नहीं रोकें। गांव हियातपुर रूड़की की सरपंच ने कहा कि उन्होंने युवक को इजाजत दे दी थी। मालूम चला कि पत्नी को ले जाने के बाद पति खुश है।
16

21 दिनों से मायके में फंसी थी पत्नी: मामला गढ़शंकर है। यहां रहने वाले एक युवक की लॉक डाउन से 20 दिन पहले ही शादी हुई है। पत्नी जब पहली बार मायके गई, तो लॉक डाउन में फंस गई। वो 21 दिनों से मायके मे है। पति ने उसे ही लाने यह पत्र लिखा था। आगे देखिए लॉक डाउन के दौरान की कुछ तस्वीरें..
26
लॉकडाउन में घर से निकलने के लिए लोग तरह-तरह के बहाने बनाते हैं। हालांकि, कई बार पुलिस झांसे में नहीं आती।
36
लॉक डाउन में बेवजह घर से निकलने वालों को पुलिस कुछ यूं सबक सिखा रही है।
46
लोग छोटे-मोटे काम के बहाने घर से निकलते हैं। पकड़े जाने पर बहाने बनाने लगते हैं।
56
बहुत जरूरी काम के लिए प्रशासन जरूर पास बनाकर दे रहा है। लेकिन कुछ लोग झूठे बहाने बनाकर पास बनवा लेते हैं।
66
लॉक डाउन का पालन करवाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।
Latest Videos