- Home
- States
- Punjab
- हाईवोल्टेज ड्रामा: 100 फीट ऊंचे हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़कर बोली प्रेमिका-मैं कूद जाऊंगी..मर जाऊंगी
हाईवोल्टेज ड्रामा: 100 फीट ऊंचे हाईटेंशन बिजली के पोल पर चढ़कर बोली प्रेमिका-मैं कूद जाऊंगी..मर जाऊंगी
- FB
- TW
- Linkdin
परिजनों के न मानने पर लड़की नाराज होकर हाईटेंशन लाइन के पोल पर चढ़ गई। वो बार-बार ऊपर से कूदने की धमकी देने लगी। सूचना मिलने पर शेरपुर पुलिस चौकी से पुलिसवाले पहुंचे। लड़की उनके कहने पर भी नहीं उतरी। काफी समझाइश का भी जब उस पर कोई असर नहीं हुआ, तब प्रेमी को इसकी सूचना दी गई। वो भागा-भागा वहां पहुंचा। उसने प्रेमिका से कई वादे किए, तब वो नीचे उतरी। आगे पढ़िए...पाकिस्तानी शख्स के प्यार में डूबी महिला, 3 बच्चों को छोड़कर ऐसी भागी कि आज तक नहीं लौटी
होशियारपुर, पंजाब. 2018 में यह महिला बैसाखी पर पाकिस्तान के इस्लामाबाद स्थित पंजा साहिब और गुरुद्वारा ननकाना साहिब की यात्रा निकली थी। वो 1800 लोगों के जत्थे में शामिल थी। लेकिन पूरा जत्था लौट आया, लेकिन वो नहीं लौटी। इस महिला का नाम है किरणबाला। इसने पाकिस्तान में जाकर अपना धर्म बदल लिया था। अब इसे आमना बीवी के नाम से जाना जाता है। वहां उसने लाहौर के रहने वाले मोहम्मद अजीज से निकाह कर लिया था। यहां होशियारपुर के गढ़शंकर शहर में उसके बच्चे रहते हैं। पढ़िए अजब प्रेम कहानी...
किरण बाला के ससुर तरसेम सिंह ने बताया कि जब से उसकी बहू पाकिस्तान गई है, उसके बच्चों की स्थिति ठीक नहीं है। यहां अब कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन में उनके परिवार का गुजर-बसर मुश्किल से हो पा रहा है। आगे पढ़िए इसी प्रेम कहानी के बारे में...
33 साल की किरणबाला ने गढ़शंकर के रहने वाले नरिंदर से शादी की थी। तब उसकी उम्र करीब 18 साल थी। नरिंदर की वर्ष, 2013 में मौत हो गई थी। आगे पढ़िए इसी प्रेम कहानी के बारे में...
बताते हैं कि किरणबाला ने कथिततौर पर एक आवेदन लिखा था। यह आवेदन पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायोग को सौंपा था। इसमें किरण बाला ने स्वीकार किया कि उसने इस्लाम धर्म अपना लिया है। हालांकि उसके ससुर इसे षड्यंत्र बताते आ रहे हैं। उनका यह कहना है कि उनकी बहू का वहां जबर्दस्ती निकाह कराया गया। आगे पढ़िए इसी प्रेम कहानी के बारे में...
इस मामले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका को लेकर भी सवाल उठे थे। किरणबाला के ससुर आशंका जताते रहे हैं कि उनकी बहू के साथ जरूर गलत हुआ है। यह बात सामने आई थी कि 16 अप्रैल, 2018 को लाहौर के जामिया नसीमिया शिक्षण संस्थान में किरणबाला ने मोहम्मद अजीज से निकाह कर लिया है। इधर, उसके ससुर ने अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी है। वे लगातार भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की गुहार लगाते आ रहे हैं।