- Home
- States
- Punjab
- न्यूज चैनल के स्टूडियो में बैठकर बोला सनकी प्रेमी, 'मैंने ही अपनी प्रेमिका को मारा था'
न्यूज चैनल के स्टूडियो में बैठकर बोला सनकी प्रेमी, 'मैंने ही अपनी प्रेमिका को मारा था'
चंडीगढ़. नये साल के जश्न के बहाने अपनी प्रेमिका को एक होटल में ले जाकर गला रेतने वाले सनकी प्रेमी ने नाटकीय तरीके से सरेंडर कर दिया। वो लोहड़ी पर यानी 14 जनवरी को एक न्यूज चैनल के दफ्तर पहुंचा। यहां उसने कैमरे के सामने स्वीकार किया कि उसने ही प्रेमिका को मारा था। वो प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन प्रेमिका के परिजन इसके लिए राजी नहीं थे। वो प्रेमिका की शादी किसी और के साथ होते नहीं देख सकता था। घटना 30 दिसंबर को होटल स्काई के रूम नंबर-301 में हुई थी। आरोपी मनिंदर सिंह 2010 में भी अपनी पहली प्रेमिका को मौत के घाट उतार चुका है। वो इसी मामले में फिलहाल जमानत पर बाहर था। आरोपी पूरे प्लान के साथ प्रेमिका को लेकर होटल पहुंचा था। घटना का पता 31 दिसंबर की सुबह चला था, जब रूम सर्विस का कर्मचारी कमरे में पहुंचा। जब कमरा नहीं खोला गया, तो उसने मास्टर की से लॉक खोला।
15

9 साल बाद एक सनकी प्रेमी ने अपनी दूसरी प्रेमिका का भी मर्डर कर दिया था। आरोपी ने प्रेमिका का बेरहमी से गला रेंत दिया था। पहली प्रेमिका को भी आरोपी ने इसी तरीके से मारा था। आरोपी पहली प्रेमिका के मर्डर के इल्जाम में उम्रकैद की सजा भुगत रहा था। अभी वो जमानत पर बाहर था। आरोपी ने इंडिस्ट्रयल एरिया फेज-2 स्थित स्काई होटल में 30 दिसंबर को एक कमरा बुक किया था। मृतका संगरूर की रहने वाली थी। वो मोहाली के एक हॉस्पिटल में नर्स थी। वो समीप ही एक गर्ल हॉस्टल में रहती थी। आरोपी पहले इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करता था। तीन महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी।
25
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि 27 वर्षीय सरबजीत कौर संगरूर जिले के भवानीगढ़ के काकरा गांव की रहने वाली थी। सरबजीत और आरोपी मनिंदर एक दूसरे से प्रेम करते थे। वे शादी करना चाहते थे, लेकिन सरबजीत के परिजन इस इंटर कास्ट मैरिज के लिए राजी नहीं थे।
35
मनिंदर ने नये साल का जश्न मनाने के बहाने सरबजीत को होटल लेकर गया था। वहां उसने कमरा नंबर 301 बुक कराया था। होटल स्टाफ ने बताया कि आरोपी ने अपने ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड के आधार पर चेकइन किया था। एक जनवरी की दोपहर करीब 12 बजे जब फोन करके के बाद भी कमरे से कोई रिप्लाई नहीं मिला, तो मास्टर चाबी से रूम खोला गया। वहां बेड पर लड़की की लहूलुहान लाश पड़ी थी।
45
पुलिस के मुताबिक मनिंदर सिंह सेक्टर-30 में रहता है। उसने 2010 में हरियाणा के करनाल स्थित कर्ण लेक के पास अपनी पहली प्रेमिका को भी इसी तरीके से मार डाला था। इसी मामले में मनिंदर को उम्र कैद की सजा हुई थी। मनिंदर ने इस सजा के खिलाफ पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में अपील की थी। आरोपी के दो बड़ी बहने हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। उसके पिता कारपेंटर हैं।
55
मनिंदर और सरबजीत पिछले 2 साल से एक-दूसरे को प्यार करते थे। वे शादी की प्लानिंग कर रहे थे। इसी 10 दिसंबर को सरबजीत के भाई की शादी हुई थी। इसी दौरान मनिंदर ने सरबजीत के परिजनों से अपनी शादी की बात की थी। लेकिन मना किए जाने के बाद से अंदर से गुस्सा था।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।
Latest Videos