- Home
- States
- Punjab
- पिता थे स्कूल टीचर, लेकिन बेटा बना कॉमेडियन, जुगनू नाम से बुलाते घरवाले..अब AAP ने बनाया CM चेहरा..देखिए फोटोज
पिता थे स्कूल टीचर, लेकिन बेटा बना कॉमेडियन, जुगनू नाम से बुलाते घरवाले..अब AAP ने बनाया CM चेहरा..देखिए फोटोज
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, राजनीति में शामिल होने से पहले भगमंत मान एक सफल कॉमेडियन थे। वह लोगों को अपनी कॉमेडी से गुदगुदाते थे। शहर में शो से लेकर नेशनल टीवी पर वह कॉमेडी करते दिखाई देते थे। कहने को तो उनके पिता एक सरकारी टीचर थे, लेकिन मान ने देश-विदेश में अपनी जो पहचान बनाई वह किसी से छुपी नहीं है। अब वह पंजाब के लोगों की आवाज राजनीति के जरिए बुलंद कर रहे हैं।
बता दें कि आप पार्टी की तरफ से पंजाब के सीएम बनने वाले भगमंत मान ने अपनी पहचान कॉमेडी एलबम 'कुल्फी गरम गरम' से बनाई थी। जिस तरह से मान ने कॉमेडियन के तौर पर करियर बनाने के बाद राजनीति में कदम रखा तो वह यहां भी वह सफल ही रहे। फिलहाल वह लगातार दो बार से लोकसभा में आम आदमी पार्टी से सासंद हैं।
भगमंत मान को यहां तक पहुंचने के लिए कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा है। वह आप पार्टी से जुड़ने से पहले मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से नवगठित पंजाब पीपुल्स पार्टी से उन्होंने अपनी राजनीति पारी की शुरुआत की थी। 2012 में उन्होंने पहला लेहरा एसेंबली सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था। 2014 में उन्होंने पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब का साथ छोड़कर केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। तब से लेकर अब तक वह आप की तरफ से सांसद हैं।
भगवंत का जन्म 17 अक्टूबर 1972 में हुआ था। उनके पिता के नाम मोहिंदर सिंह था, जो एक टीचर थे, कुछ साल पहले की उनकी मौत हो गई थी। मान की पत्नी इंद्रप्रीत सिंह भी उनके साथ समाज सेवा के कामों में भाग लेती रही थीं। हालांकि 2015 में दोनों अलग हो गए थे। उनके दो बच्चे हैं जिसमे एक लड़की और एक लड़का शामिल है।
मान ने पंजाब के संगरूर में स्थित एसयूएस कॉलेज से बीकॉम किया और वाणिज्य के क्षेत्र में ग्रेजुएशन किया। लेकिन, उनका मन नौकरी या बिजनेस की बजाय कुछ हटकर करने का था। इसलिए उन्होंने शुरूआत में कॉमेडियन बनने की राह पकड़ी। तमाम कॉमेडी शोज किए और अपने चुटकुलों से करोड़ों दिलों पर राज किया। फिर भी जब उनका इस फील्ड में मन नहीं लगा तो उन्होंने राजनीति में आऩे के लिए रुख किया। बता दे ंकि खबर में जो तस्वीरें दिखाई गई हैं, वो उनको कॉमेडी शोज से ली गई हैं।