- Home
- States
- Punjab
- Punjab Chunav Result 2022: आप कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, एक-दूसरे को खिलाए लड्डू, झाड़ू के साथ किया डांस
Punjab Chunav Result 2022: आप कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, एक-दूसरे को खिलाए लड्डू, झाड़ू के साथ किया डांस
- FB
- TW
- Linkdin
चंडीगढ़ के सेक्टर 39 स्थित आम आदमी पार्टी के ऑफिस के बाहर जीत का जश्न मनाने के लिए सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता जुटे थे। इस दौरान एक महिला ने हाथ में झाड़ू लेकर डांस किया और अपनी खुशी व्यक्त की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लड्डू खिलाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया।
चुनाव में जीत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान का मुख्यमंत्री बनना तय हो गया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 39 स्थित आम आदमी पार्टी के ऑफिस के बाहर भगवंत मान के बड़े-बड़े कटआउट लगे थे। पार्टी समर्थकों ने कटआउट उठाकर जीत का जश्न मनाया।
चुनाव में मिली बड़ी जीत का जश्न दिनभर चंडीगढ़ स्थित पार्टी ऑफिस में मनाया गया। सुबह से ही बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस पहुंच गए थे। वोटों की गिनती के साथ जैसे-जैसे बढ़त मिली कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ता गया। दिन भर कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाते और झाड़ू के साथ डांस करते दिखे।
चुनाव में जीत मिलने पर आप कार्यकर्ताओं ने एक साथ होली और दिवाली का जश्न मनाया। दिनभर कार्यकर्ता रुक-रुककर पार्टी ऑफिस के बाहर आतिशबाजी करते रहे। सैकड़ों की संख्या में आप समर्थक पार्टी ऑफिस जुटे थे। नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ऑफिस आए लोगों का लड्डू खिलाकर स्वागत किया।
पार्टी ऑफिस के बाहर दिनभर लोगों का हुजूम उमड़ रहा। लोग आम आदमी पार्टी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे और खुशी से झूम रहे थे। लोग इस तरह से खुशी बना रहे थे मानो होली का त्यौहार एक सप्ताह पहले ही आ गया हो। पार्टी की जीत के जश्न में लोग भंगड़ा डालते दिखे।
चंडीगढ़ के सेक्टर 39 स्थित आम आदमी पार्टी के ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने खूब जश्न मनाया। कहीं युवा ढोल की थाप पर नाचते नजर आए तो कहीं गाने पर ठुमके लगाते दिखे। आप की जीत पर पार्टी ऑफिस के बाहर खूब पटाखे फोड़े गए।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अब पंजाब में नए युग की शुरुआत होगी। पंजाब भगवंत मान की अगुवाई में तरक्की के रास्ते पर चलेगा। रोजगार के दरवाजे खुलेंगे। काम की तलाश में अब बाहर के देशों में नहीं जाना पड़ेगा।
आम आदमी पार्टी ने मोहाली जिले की तीनों सीटों पर जीत हासिल की। राज्य के सबसे अमीर उम्मीदवार और आप प्रत्याशी कुलवंत सिंह ने तीन बार के विधायक कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू को 34,097 मतों से हराया। कुलवंत सिंह को 77,134 वोट मिले, जबकि सिद्धू को 43,037 वोट मिले। चुनाव में जीत के बाद कुलवंत सिंह ने रोड शो किया।