- Home
- States
- Punjab
- शादी के बाद पहली बार यूं नजर आईं भगवंत मान की नई-नवेली पत्नी डॉ. गुरुप्रीत कौर, दोनों पहुंचे गोल्डन टेंपल-फोटो
शादी के बाद पहली बार यूं नजर आईं भगवंत मान की नई-नवेली पत्नी डॉ. गुरुप्रीत कौर, दोनों पहुंचे गोल्डन टेंपल-फोटो
- FB
- TW
- Linkdin
अमृतसर. शादी के 4 दिन बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी नई-नवेली पत्नी डॉ. गरुप्रीत कौर के साथ सोमवार को गोल्डन टेंपल पहुंचें। जहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में परिक्रमा की और फिर गुरुघर में नतमस्तक हुए और मंदिर में पूजा-अर्चना की। वह शादी का शुक्राना करने के लिए गुरुघर पहुंचे हैं। डॉ गुरप्रीत कौर से शादी करने के बाद मान की यह पहली अमृतसर यात्रा थी। तस्वीरें में देखिए सीएम उनकी पत्नी अरदास करने पहुंचे स्वर्ण मंदिर
सीएम ने पत्नी के साथ मंदिर के गर्भगृह में मत्था टेका
दरअसल, सीएम भगवंत मान सोमवार दोपहर को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी और हरपाल कौर व बहन साथ थीं। सीएम ने पत्नी के साथ मंदिर के गर्भगृह में मत्था टेका।
नवविवाहित जोड़े को प्रसाद भी दिया
बताया जाता है कि दर्शन करने के बाद मंदिर के दो सिख पुजारियों ने नवविवाहित जोड़े को प्रसाद भी दिया। साथ ही गुरु ग्रंथ साहिब को ढकने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रेशम के रुमाल भी चढ़ाया।
48 साल के भगवंत मान ने 16 छोटी गरुप्रीत कौर से 7 जुलाई की शादी
48 साल के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 7 जुलाई को हरियाणा के कुरुक्षेत्र के पिहोवा की रहने वाली 16 साल छोटी डॉक्टर गुरूप्रीत कौर से शादी की थी। पूरा विवाह चंडीगढ़ में सीएम आवास में पंजाब रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था।
दो दिन पहले सीएम मान की मां पहुंची थीं गोल्डन टेंपल
बता दें कि शादी के दो दिन बाद ही सीएम भगवंत मान की मां हरपाल कौर गोल्डन टेंपल पहुंची थीं। यहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में परिक्रमा की और पूजा-अर्चना की थी। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अपने बेटे की शादी का शुक्राना करने के लिए गुरुघर पहुंची थीं। गुरु ग्रंथ साहिब की कृपा से सब अच्छा हुआ, इसिलए वह यहां माथा टेकने के लिए आई हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे की अच्छी जिंदगी के लिए दुआ करने पहुंची हैं।
सीएम केजरीवाल ने निभाया था पिता का फर्ज
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे। शादी के दौरान अरविंद केजरीवाल ने जहां पिता की रस्म निभाई तो वहीं आप नेता राघव चड्ढा ने भाई की रस्में निभाईं थीं। बता दें कि भगवंत मान की यह दूसरी शादी थी। वह 2015 में अपनी पहली पत्नी से इंद्रजीत कौर से तलाक लेकर अलग हो गए। पहली शादी से मान के दो बच्चे हैं, बेटी सीरत कौर (21) और बेटा दिलशान (17), फिलहाल दोनों अपनी मां के साथ अमेरिका में रहते हैं।