- Home
- States
- Punjab
- Election Inside: नवजोत सिंह सिद्धू के बॉलीवुड कनेक्शन ने लिखी सोनू सूद की बहन मालविका के टिकट की स्क्रिप्ट
Election Inside: नवजोत सिंह सिद्धू के बॉलीवुड कनेक्शन ने लिखी सोनू सूद की बहन मालविका के टिकट की स्क्रिप्ट
- FB
- TW
- Linkdin
मोगा के स्थानीय पत्रकार विपिन ओकारा ने बताया कि सोनू सूद अपनी बहन को काफी समय से राजनीति में सक्रिय करना चाहते थे। उन्होंने इसे लेकर काम करना शुरू कर दिया था। ओकारा के अनुसार ऐसा नहीं था कि सोनू सूद की पहली पसंद कांग्रेस थी।
उन्होंने भाजपा को छोड़ बाकी सभी पार्टियों के संपर्क किया। इसमें आम आदमी पार्टी, कैप्टन और अकाली दल भी शामिल था। लेकिन वह तय नहीं कर पा रहे थे कि किधर जाना है। तब नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने वालीवुड कनेक्शन का इस्तेमाल कर सोनू सूद को कांग्रेस के लिए मनाया। इसके बाद मालविका सूद का टिकट फाइनल हुआ।
मालविका सूद अपने टिकट को लेकर पूरी तरह से निश्चित थी। उन्होंने अपना प्रचार भी शुरू कर दिया था। तभी यह साफ हो गया था कि वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही हैं। मालविका के कांग्रेस ज्वाइन करने की स्क्रिप्ट भले ही सिद्धू ने लिखी, लेकिन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने इसे अंतिम रूप दिया।
पंजाब की राजनीति को कवर करने वाले सीनियर पत्रकार इंद्रप्रीत सिंह ने कहते हैं कि मालविका सूद कांग्रेस की मजबूत उम्मीदवार हैं। हरजोत सिंह मोगा में ऐसा कुछ नहीं कर पाए कि टिकट की उनकी दावेदारी को गंभीरता से लिया जाता। वह कांग्रेस के कमजोर उम्मीदवार ही साबित होते। इस तथ्य को पार्टी जानती थी, इसलिए पहले से ही नए चेहरे की तलाश शुरू की गई थी।
इस खाके में मलविका फिट बैठती हैं। क्योंकि सोनू सूद की बहन होने का उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है। सोनू सूद जिस तरह से गरीबों की मदद करते हैं, इससे यहां के मतदाता उनके पक्ष में होते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही क्योंकि वह अभिनेता हैं, इसलिए भी यहां काफी लोकप्रिय हैं।
इधर, टिकट मिलने के बाद मालविका ने पार्टी हाइकमान और प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने टिकट देकर मुझ पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों का उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है। हरजोत के बागी तेवरों पर उन्होंने कहा कि यहां के मतदाता उनके साथ हैं, इसलिए सब ठीक हो जाएगा।
मालविका सूद को हराने में पूरी ताकत लगा देंगे: हरजोत सिंह
हरजोत सिंह पहली बार मोगा से विधायक बने थे। हालांकि उनका दावा है कि 46 गांव की पंचायत और मोगा के नगर काउंसिल उनके साथ हैं। उन्होंने यह भी दावा किया था कि यदि उन्हें टिकट नहीं मिलता तो यह सभी कांग्रेस को छोड़ देंगे लेकिन अभी तक किसी ने भी कांग्रेसी नहीं छोड़ी।
हरजोत सिंह से जब इस मुद्दे पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह अभी बाहर हैं, बीजेपी को ज्वाइन करने की औपचारिकताएं पूरी की हैं। वह देर रात तक मोगा आ जाएंगे और इसके बाद दिखेगा कि किस तरह से कांग्रेस से लोग उनके पक्ष में इस्तीफे देते हैं। उन्होंने कहा कि अब उनका एकमात्र उद्देश्य मालविका सूद की हार सुनिश्चित करना है और इसके लिए वह अपनी पूरी ताकत लगा देंगे।