- Home
- States
- Punjab
- कटा हाथ देख मां बेसुध ना हो जाए...इसलिए ASI पिता की कलाई कटते ही बेटे ने बंद कर दी TV
कटा हाथ देख मां बेसुध ना हो जाए...इसलिए ASI पिता की कलाई कटते ही बेटे ने बंद कर दी TV
चंडीगढ़. कोरोना वायरस के संकट के समय पुलिस के जवान अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की हिफाजत के लिए 20-20 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं। लेकिन, रविवार को पंजाब में पटियाला पुलिस के एएसआई हरजीत सिंह का निहंग सिखों ने हाथ काट दिया। अच्छी खबर यह है कि चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टरों ने साढ़े सात घंटे का ऑपरेशन करके उसे फिर से जोड़ दिया। आइए जानते है ASI के परिवारवालों का क्या कहना है।
| Published : Apr 13 2020, 03:42 PM IST / Updated: Apr 13 2020, 06:00 PM IST
कटा हाथ देख मां बेसुध ना हो जाए...इसलिए ASI पिता की कलाई कटते ही बेटे ने बंद कर दी TV
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
हरजीत सिंह पटियाला के सदर पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। 1989 में हरजीत ने पुलिस फोर्स जॉइन की थी। एक साल पहले ही वो एएसआई बने। वह अपनी पत्नी बलविंदर कौर, बेटा अर्शप्रीत के साथ पटियाला में ही रहता है। जबकि एएसआई के माता-पिता उनके छोटे भाई गुरजीत के साथ पटियाला से 20 किलोमीटर दूर रहते हैं। (तस्वीर में भाई हरजीत सिंह के साथ गुरजीत)
26
हरजीत सिंह के भाई गुरजीत ने बताया, सुबह 6 बजे के आसपास मेरे एक दोस्त का फोन आया। उसने बताया कि हरजीत सिंह का किसी ने हाथ काट दिया है। यह सुनते ही मेरे होश उड़ गए और मैं फटाफट पटियाला पहुंच गया। वहां जाकर देखा तो सचमुच भैया का हाथ कटा था। इस बाद भी उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं था। (तस्वीर ASI हरजीत सिंह के परिवार की)
36
एएसआई के भाई बताया कि मैंने घरवालों को इस घटना के बारे में नहीं बताया क्योंकि भाभी और माता-पिता को पता चल जाता तो उनको गहरा सदमा लगता। लेकिन मेरा भतीजा यानी हरजीत सिंह का बेटा अर्शप्रीत टीवी पर यह सब देख चुका था। उसका मेरे पास फोन आया और बोला चाचा यह कैसे हो गया। हमने घर की टीवी की केबल काट दी। ताकि किसी तरह माता-पिता और भाभी को कुछ पता नहीं चले। (तस्वीर में एएसआई हरजीत सिंह, घटना वाले दिन)
46
गुरजीत और बेटे अर्शजीत ने परिवार को घटना की जानकारी शाम को दी। (ऑपरेशन के दौरान की तस्वीर)
56
चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर, जिन्होंने एएसआई हरजीत सिंह के कटे हाथ को फिर से साढ़े सात घंटों के सफल ऑपरेशन के बाद जोड़ दिया।
66
यह तस्वीर घटना स्थल की है। इसी जगह निहंग सिखों ने एएसआई पर हमला करके हाथ काट दिया था।