- Home
- States
- Punjab
- गायब चल रहे सिद्धू 25 करोड़ के घर में रह रहे, अंदर ढाई करोड़ का शिवलिंग तो लगे 600 साल पुराने पेड़
गायब चल रहे सिद्धू 25 करोड़ के घर में रह रहे, अंदर ढाई करोड़ का शिवलिंग तो लगे 600 साल पुराने पेड़
- FB
- TW
- Linkdin
सिद्धू ने पिता के सपने को किया साकार
नवजोत सिंह सिद्धू का जन्म 20 अक्टूबर 1963 को पटियाला शहर में हुआ था। उनके पिता सरदार भगवंत सिंह सिद्धू भी एक क्रिकेटर थे और वह भी अपने बेटे नवजोत को एक बेहतरीन क्रिकेटर बनाना चाहते थे। शायद इसी वजह से सिद्धू ने भी क्रिकेट को ही अपना करियर चुना और एक सफल क्रिकेटर रहे। सिद्धू खेल हो या राजनीति हर जगह हरफनमौला रहे हैं। जितनी कामयाबी उन्होंने क्रिकेट में पाई, उतनी ही शोहरत उन्हें टीवी पर भी मिली है।
ना सिगरेट पीते और नहीं शराब
बता दें कि सिद्धू बहुत खुशमिजाज और सात्विक व्यक्ति हैं, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वह ना तो सिगरेट पीते हैं और न ही शराब पीते हैं। अपने अलग अंदाज और शेरों-शायरी से लाखों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। अपनी ओर आकर्षित करते हैं। जहां कुछ लोग उनको सिद्धू सिक्सर, सिद्धू पाजी और शेरा पाजी के नाम से बुलाते हैं।
करोड़ों के घर में रहते हैं सिद्धू
सिद्धू 49 हजार 500 वर्ग फीट एरिया में बने इस ऑलीशान घर में रहते हैं, जिसकी कीमत 25 करोड़ के आसपास बताई जाती है। उन्होंने मई 2014 में अपने इस नए घर में गृह प्रवेश किया था। लेकिन सिद्धू की फैमिली एक साल बाद इस घर में शिफ्ट हुई थी। इस आलीशान घर में स्विमिंग पूल, जिम और स्पा जैसी लग्जरी सुविधाएं हैं। इस घर को बनने में करीब तीन साल लगे।
घर के गार्डन में लगे हैं 600 साल पुराने पेड़
सिद्धू ने अपने इस आलीशान घर के बारे में एक बेहद शानदार गार्डन बना रखा है। जिसमें बहुत ही सुंदर और 100 से 600 साल पुराने पेड़ लगाए गए हैं। उन्होंने ऑलिव प्रजाति के पेड़ भी लगावाए हैं, जो 8 से 12 फुट के हैं। बोगन विलिया के 10 पेड़ हैं, जो करीब 100 से 150 साल पुराने हैं। इन पेड़ों को देखने के लिए दूर दूस से लोग देखने आते हैं। इसके अलावा बहुत सी ऐसी चीजें यहां है, जो हैरान कर देंगी।
घर में ढाई करोड़ का शिवलिंग
इसके अलावा उन्होंने अपने इस बंगले में विशाल भगवान शंकर का शिवलिंग की स्थापना की है। जिसे सिंगापुर से मंगवाया गया है और जिसकी कीमत ढाई करोड़ रुपये बताई जाती है। शिवलिंग की स्थापना के लिए अलग-अलग जगहों से पंडितों को भी बुलाया गया था। घर में बने मंदिर में इसके साथ ही माता गायत्री, भगवान गणेश और दूसरे भगवानों की कीमती मूर्तियां भी लगाई गई हैं। एक दूसरे कमरे में श्री गुरुग्रंथ साहिब रखे गए हैं।
एक बेटा और एक बेटी, दोनों विदेश में रहते
बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी का नाम नवजोत कौर है, जो पेशे से एक डॉक्टर हैं, हालांकि वह राजनीति में भी हैं। उनकी एक बेटी राबिया और एक पुत्र करण है। दोनों ही विदेश में रहते हैं।
प्यार को पाने के लिए धूप में खड़े रहते थे सिद्धू
सिद्धू कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि उन्होंने अपने प्यार को पाने के लिए बहुत मेहनत की है। सिद्धू नवजोत कौर के दिल में प्यार जगाने के लिए कई महीनों तक सड़क पर धूप में खड़े होकर उनका इंतजार करते थे। क्योंकि इसी रास्ते से होकर उनकी पत्नी कॉलेज जाती थी, वह उनकी एक झलक देखना चाहते थे। पत्नी सिद्धू को शेरू के नाम से बुलाती हैं।
सिद्धू महंगी गाड़ियों का रखते हैं शौक
सिद्धू के पास 4 गाड़ियां है जिसमें 13 लाख की टोयोटा लैंडक्रूजर, 11.50 लाख की टोयोटा कोरोला, 4.60 लाख की एंबसेंडर और 13.40 लाख फोरेड एंडेवर, दो रेजिडेंशियल मकानों के मालिक हैं सिद्दू, एक की कीमत 60 लाख और दूसरे की 70 लाख है।
द कपिल शर्मा शो में भी रहे सिद्धू
कुछ सालों पहले सिद्धू ने बीजेपी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए। वहीं वह मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी बतौर चीफ गेस्ट रह चुके हैं। सिद्धू की शायरी और कमेंट्री के लोग दीवाने हैं, सिद्धू खेल हो या राजनीति हर जगह हरफनमौला रहे हैं।