- Home
- States
- Punjab
- बदकिस्मती: लॉकडाउन में कई दिनों बाद मिले थे 3 दोस्त..मुलाकात हुई और तीनों की एक साथ दर्दनाक मौत
बदकिस्मती: लॉकडाउन में कई दिनों बाद मिले थे 3 दोस्त..मुलाकात हुई और तीनों की एक साथ दर्दनाक मौत
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे फतेहगढ़ साहिब तीनों दोस्त उज्जवल सूद, सुखचैन सिंह और अमितोज एक साथ घूमने जा रहे थे। कुछ दूर उनकी कार पहुंची ही थी कि एक फ्लाई ओवर के पास कार की तेल टेंकर से टक्कर हो गई। जहां कार चला रहे सुखचैन व साथ बैठे उज्जवल की मौके पर और अमितोज ने अस्पताल में दम तोड़ा दिया।
चश्मदीदों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार सामने से आ रहे ट्रक के नीचे घुस गई और कार के परखच्चे उड़ गए। काफी मश्क्कत के बाद स्थानीय लोगों ने कार की खिड़कियां तोड़कर तीनों को बाहर निकाला और सिविल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि तीनों दोस्तों की उम्र 20 से 22 वर्ष है। वह बेहद करीबी दोस्त थे, दिन में एक दूसरे को मिले बगैर नहीं रहते थे। इन दिनों लॉकडाउन के चलते कभी कभार मिल पाते थे। सुखचैन सिंह व उज्जवल सूद ने हाल ही में आइलेट्स की परीक्षा पास की थी। वह कनाडा जाने की तैयारी में थे। लॉकडाउन के कारण वीजा प्रक्रिया रुकी हुई थी। अमितोज बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र था।
पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले किए जाएंगे। इन युवकों और परिजनों ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि तीनों की मौत इस तरह होगी।
हादसा होने के बाद तेल ट्रेंकर का चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्जकर लिया है।