- Home
- States
- Punjab
- पत्नी को पहली एनिवर्सरी पर गिफ्ट में मिली पति की लाश, शादी का जोड़ा और चूड़ा पहन कर रही थी इंतजार
पत्नी को पहली एनिवर्सरी पर गिफ्ट में मिली पति की लाश, शादी का जोड़ा और चूड़ा पहन कर रही थी इंतजार
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दुखद मामला कपूरथला जिले के सुलतानपुर लोधी का है। जहां रवीन्द्र कुमार रिक्की की उसकी पहली एनिवर्सरी के दिन हत्या हो गई। यह वारदात दो गुटों में चल रहे मामूले से विवाद के चलते हुई। लेकिन जैसे ही मृतक की पत्नी को इस बारे में पता चला तो वह इस तरह चीखने लगी कि देखने वालों के भी आंसू आ गए।
बता दें कि मृतक रवीन्द्र कुमार रिक्की पहली एनिवर्सरी की खुशी पर अपने भाई अमनदीप और एक दोस्त के साथ ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था। इसी दौरान उसी ढाबे पर हरमनप्रीत शराब के नशे के में अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था। हरमन नशे की हालत में गाली देने लगा और मारपीट पर उतर आया। (मृतक रवींद्र कुमार रिक्की)
मृतक के भाई अमनदीप ने बताया कि हरमनप्रीत कृपाण लेकर पहुंचा था, जहां वह मामूली सी कहासुनी पर भाई को कृपाण से मारने लगा। मैंने जैसे तैसे उसको वहां से बचाया और वहां से लेकर चला गया। लेकिन वह पीछे से कार लेकर आया और रिक्की के ऊपर चढ़ा दी। (मृतक रवींद्र कुमार रिक्की)
जैसे शव लिए लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया तो पत्नी को लगा कि पति आ गए। अब वह उनके साथ अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाएगी। लेकिन जब सुहाग की लाश देखी तो वह चीखने लगी और पति का दिया चूड़ा बिलखते हुए उसके ही सीने पर फोड़ दिया। एक पल में खुशियों वाले घर में मातम पसर गया।