- Home
- States
- Punjab
- सोनू सूद फिर बने मसीहा: अनाथ हुए 4 बच्चों को लिया गोद, एक सप्ताह पहले माता-पिता छोड़ चुके हैं दुनिया
सोनू सूद फिर बने मसीहा: अनाथ हुए 4 बच्चों को लिया गोद, एक सप्ताह पहले माता-पिता छोड़ चुके हैं दुनिया
अमृतसर (पंजाब). अभिनेता सोनू सूद की पहचान अब बॉलीवुड एक्टर के तौर पर ही नहीं बल्कि एक मसीहा के रूप में होने लगी है। वह लॉकडाउन में फंसे हजारों लोगों को उनके घर पहुंचा चुके हैं। अब एक बार फिर सूद पंजाब में चार अनाथ बच्चों के लिए फरिश्ता बनकर आगे आए हैं। मासूमों के माता-पिता की एक साथ मौत हो जाने के बाद उनको गोद लेकर उनकी जिंदगीभर की जिम्मेदारी उठाई है।
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, एक सप्ताह पहले तरनतारन जिले के पंडोरी गांव के रहने वाले सुखदेव सिंह की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। पति की मौत की खबर सुनने के बाद उसी दिन पत्नी ने भी सदमे में दम तोड़ दिया था। जिसके बाद उनके यह चार बच्चे अनाथ हो गए।
अब सोनू सूद ने एक ट्वीट करके चारों बच्चों करणवीर, गुरप्रीत, अर्शदीप और संदीप परवरिश करने की जिम्मेदारी उठाने का विश्वास दिलाया है।
फिलहाल यब बच्चे अपने चाचा के घर के पर हैं, सोनू ने ट्वीट किया है कि इन छोटे बच्चों के पास जल्द ही एक शानदार घर, अच्छा स्कूल और शानदार भविष्य होगा। फिलहाल इन बच्चों को पंजाब में फाजिल्का के माता छाया आश्रम में रखा जाएगा, जिनको एनजीओ चलाने वाले गगनदीप सिंह अपने घर ले गए।
यह वह तस्वीर है जब इन चार बच्चों के माता-पिता का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया था। बता दें कि अब तक प्रदेश में करीब 100 से ज्यादा लोग जहरीली शराब पीने से से दम तोड़ चुके हैं।