- Home
- States
- Punjab
- कोरोना में काम छिना तो जिस्मफरोशी करने लगीं मां-बेटी, पकड़ी गईं तो रोते हुए बोलीं-रोटी की बेबसी है साहब
कोरोना में काम छिना तो जिस्मफरोशी करने लगीं मां-बेटी, पकड़ी गईं तो रोते हुए बोलीं-रोटी की बेबसी है साहब
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह मामला मुक्तसर जिले के मलोट की नानक नगरी से सामने आया है। जहां पुलिस ने पुख्ता खबर मिलने पर एक घर पर छापा मारा और मां-बेटी को दो युवकों के साथ अपत्तिजनक हालत में रंगेहाथ पकड़ गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की बारीकी से जाचं की जा रही है। इस केस में और भी लोग लिप्त हो सकते हैं, चारों से पूछातछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि गोपनीय सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई। घर में मौजूद युवकों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उनको पकड़ लिया। (प्रतीकात्मक फोटो)
पकड़ी गईं मां-बेटी ने पुलिस को बताया कि वह मजबूरी में इस काम में उतरी हैं। क्योंकि लॉकडाउन में छूटे काम-धंधे के चलते पेट पालना मुश्किल हो रहा था। बच्चों को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो पा रही थीं। परिवार की आर्थिक हालत खराब हो चुकी थी। जब कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो हम मां-बेटी को यह रास्ता अपनाना पड़ा।
मलोट थाने के इंस्पेक्टर मोहनलाल ने कहा कि वजह जो भी हो, लेकिन अंत में काम तो गैरकानूनी है। दोनों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद अदालत के फैसले के हिसाब से उनकी सजा तय होगी।