- Home
- States
- Punjab
- तीन बच्चियों के लिए ताबूत बनी कार, खेलते वक्त गायब हुई थीं, अगले दिन मिलीं लाशें, विंडो खुली थी फिर मौत कैसे?
तीन बच्चियों के लिए ताबूत बनी कार, खेलते वक्त गायब हुई थीं, अगले दिन मिलीं लाशें, विंडो खुली थी फिर मौत कैसे?
रोपड़, पंजाब. यहां तीन मासूम बच्चियों की लाशें एक कार के अंदर मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। तीन अलग-अलग प्रवासी परिवारों की ये बच्चियां शुक्रवार दोपहर को खेलने घर से मोहल्ले में निकली थीं। लेकिन शाम तक जब नहीं लौटीं, तो परिजनों ने ढूंढना शुरू किया। इसके बाद पुलिस में मिसिंग दर्ज कराई गई। शनिवार को इन बच्चियों के शव मोहल्ले में खड़ी एक कार के अंदर मिले। कार में मक्खियां भिनभिनाते देखकर कुछ लोगों का माथा ठनका। जब कार के पास जाकर देखा, तो होश उड़ गए। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार की विंडो खुली हुई थी। ऐसे में बच्चियों की मौत रहस्य बन गई है। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा नहीं लगता कि इनका दम घुटा होगा। हत्या की आशंका को भी नहीं नकारा जा सकता है। एक लाश अगली सीट, जबकि दो पिछली सीट पर पड़ी थीं..
- FB
- TW
- Linkdin
परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार का आशा रानी (5) पुत्री सुरेश शाह, गुड़िया (5) पुत्री रवि शाह और स्वीटी (3) पुत्री वकील खेलने के लिए घर से निकली थीं। इनके परिजन 3 साल से भूरड़े रोड इलाके में रह रहे हैं। एसपी-डी राजिंदर सिंह के मुताबिक बच्चियों की मिसिंग की जानकारी लगने पर पुलिस ने सर्चिंग शुरू कर दी थी। CCTV कैमरे भी खंगाले..लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लग पा रहा था।
शनिवार शाम बच्चियों के शव पड़ोस में खड़ी एक लाल रंग की टाटा इंडिका कार में पड़े मिले। कार में मक्खियां भिनभिनाते देखकर लोगों को कुछ अनहोनी का शक हुआ था। एक बच्ची का शव अगली सीट, जबकि दो के शव पिछली सीट पर पड़े मिले। (इस तस्वीर में स्वीटी और गुड़िया)
कार पड़ोस में रहने वाले भगतराम की है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब कार की विंडो खुली हुई थी। हालांकि अभी तक यही माना जा रहा है कि बच्चियों की मौत दम घुटने से हुई होगी, फिर भी पुलिस हत्या की आशंका को देखते हुए बारीकी से जांच कर रही है। (सड़क पर रोती-बिलखते बच्चियों के परिजन)
दो बच्चियां पिछली सीट के नीचे पड़ी हुईं थीं। पुलिस के लिए कार की विंडो खुली होना भी जांच का विषय है। कार में बच्चों के दम घुटने की पहले भी घटनाएं सामने आती रही हैं।
हालांकि अभी यही माना जा रहा है कि खेलते हुए तीनों बच्चियां खेलते हुए कार में घुस गई होंगी। अंदर उनका दम घुट गया।