- Home
- States
- Punjab
- नींव खोदते ही मचा हड़कंप...गेंती-फावड़ा छोड़कर भाग खड़े हुए मजदूर..आखिर माजरा क्या था
नींव खोदते ही मचा हड़कंप...गेंती-फावड़ा छोड़कर भाग खड़े हुए मजदूर..आखिर माजरा क्या था
| Published : Feb 10 2020, 11:07 AM IST
नींव खोदते ही मचा हड़कंप...गेंती-फावड़ा छोड़कर भाग खड़े हुए मजदूर..आखिर माजरा क्या था
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
मजदूरों को सबसे पहले बम शेल का एक टुकड़ा मिला। लेकिन उसे कुछ समझ नहीं आया और वो खुदाई करता चला गया। हालांकि जब बम होने की बात पता चली, तो वो दूर भाग गए।
25
पुलिस ने कहा है कि इस प्लॉट की अच्छे से पड़ताल की जाएगी, ताकि पता चला कि नीचे और कितने बम दबे हुए हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि ये बम किसने यहां दबाए।
35
मरोड चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार ने बताया कि यहां से जो बम मिले, उनकी ताकत खत्म हो चुकी है। वहीं ज्यादातर बम शेल हैं। फिर भी इनकी जांच की जाएगी।
45
लुधियाना में पहले भी ऐसे बम या बम शेल मिलते रहे हैं। फरवरी 2017 में आलमगीर-मालेरकोटला के एक खाली प्लॉट में 25 जिंदा बम और 2 रॉकेट लांचर मिले थे।
55
मार्च, 2016 में ट्रांसपोर्ट नगर में सीवरेज की सफाई करते समय कर्मचारियों को बम और मोबाइल बरामद हुआ था।