- Home
- States
- Punjab
- कोई मां इतनी क्रूर कैसे हो सकती है कि पति से झगड़े का बदला मासूम के हाथ-पैर तोड़कर ले
कोई मां इतनी क्रूर कैसे हो सकती है कि पति से झगड़े का बदला मासूम के हाथ-पैर तोड़कर ले
अमृतसर, पंजाब. दिल दहलाने वाली यह तस्वीर मां की क्रूरता (Cruel mother) को दिखाती है। अपने पति के दुर्व्यवहार का बदला उसने तीन साल के मासूम ये इस तरह लिया। बच्चे के हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया है। अब वो अपनी मां को देखकर कांप उठता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Shocking video of torture) होने के बाद लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। यह बच्चा महिला के पहले पति से है। हैरानी की बात यह है कि आरोपी महिला बच्चे की पिटाई का आरोप अपने दूसरे पति पर लगा रही है। उधर, बच्चे की असली मौसी मनमजी कौर ने बच्चे को टॉर्चर करने के लिए सौतेली मां को ही जिम्मेदार ठहराया है।
15

तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा कैसे डरा-सहमा बैठा है और मां उसे मार रही है। बच्चे की हालत ऐसी हो गई है।
25
मासूम इस पिटाई के बाद से दहशत में है। वो किसी भी महिला को देखकर कांप उठता है।
35
आरोपी मां का कहना है कि जो वीडियो वायरल किया गया, वो 2 महीने पुराना है। बच्चे की यह पिटाई उसके दूसरे पति ने की।
45
आरोपी महिला का कहना है कि उसका पति नशा करता है। वो उसके गर्भवती होने से खुश नहीं है।
55
मां और नये पिता की लड़ाई में यह मासूम बेवजह पिस गया। फिलहाल मौसी उसकी देखभाल कर रही हैं।
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।
Latest Videos