- Home
- States
- Punjab
- एक्टिवा से घर लौट रहे थे दो भाई, तभी गुस्से में दौड़ते हुए आया एक सांड और गर्दन में घुसेड़ दिया सींग
एक्टिवा से घर लौट रहे थे दो भाई, तभी गुस्से में दौड़ते हुए आया एक सांड और गर्दन में घुसेड़ दिया सींग
- FB
- TW
- Linkdin
अलंकार सूद पर सांड लगातार हमला कर रहा था। यह देखकर आसपास मौजूद लोग उन्हें बचाने दौड़े। जैसे-तैसे सांड को मारकर भगाया। घायल अलंकार को फौरन सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। (अलंकार सूद और दूसरा चित्र एक अन्य घटना है, जिसमें सांड का आंतक दिख रहा है)
आगे पढ़ें इसी घटना के बारें में...
अलंकार सूद की मौत की खबर सुनक घर में मातम पसर गया। उनके दोनों बच्चे इतने छोटे हैं कि उन्हें आभास ही नहीं था कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे।
आगे पढे़ं जब बड़े भाई को सींगों से उठाकर दूर फेंका और फिर छोटे भाई पर पिल पड़ा गुस्सैल सांड, देखकर कांप उठे लोग
यह मामला हरियाणा के रेवाड़ी का है। यहां अपने बड़े भाई के साथ जा रहे मासूम पर एक आवारा सांड ने हमला कर दिया। बड़ा भाई सांड से जूझता रहा। यह देखकर वहां मौजूद लोग पहुंचे और सांड को मारना शुरू किया..तब कहीं जाकर सांड ने बच्चे को छोड़ा। घटना गुरुवार दोपहर की है। तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि बड़ा भाई कैसे मासूम का हाथ पकड़कर सांड से बचने भागा था। लेकिन सांड बच्चों के पीछे पड़ गया। आगे देखें इसी घटना की तस्वीर...
दिल दहलाने वाला यह मंजर जिला शिक्षा कार्यालय के पास देखा गया। सांड जैसे किसी पर हमला करने को उतावला था। बच्चा यह भांप चुका था। वो सांड से दूर हटा, लेकिन सांड नहीं माना। आगे देखें इसी घटना की तस्वीर...
तस्वीर में देख सकते हैं कि सड़क पर कैसे आवारा जानवरों का कब्जा है। कुछ दिन पहले स्थानीय विधायक चिरंजीव राव ने आवारा जानवरों को बाड़े में छुड़वाने की बात कही थी। लेकिन नगर परिषद इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही। आगे देखें इसी घटना की तस्वीर...
बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने सांड से बच्चे की जान बचाई। मासूम भाई को गोद में लेकर जाता बड़ा भाई। आगे देखें इसी घटना की तस्वीर...
सांड से बच्चे को बचाने वाले लोग।