- Home
- States
- Punjab
- दो जिस्म एक जान जुड़वा भाई की अनूठी जोड़ी:पंजाब सरकार ने समझा इनका दर्द, न्यू ईयर से पहले दिया सबसे बड़ा गिफ्ट
दो जिस्म एक जान जुड़वा भाई की अनूठी जोड़ी:पंजाब सरकार ने समझा इनका दर्द, न्यू ईयर से पहले दिया सबसे बड़ा गिफ्ट
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, अमृतसर के रहने वाले जुड़वा भाई सोहना-मोहना को पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) में नौकरी मिल गई है। राज्य सरकार ने उनका दर्द समझा और उनको सरकारी नौकरी दी। दोनों भाइयों ने 20 दिसंबर से ड्यूटी जॉइन की है।
सरकारी नौकरी मिलने से सोहना-मोहना बेहद खुश हैं। अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- हम पंजाब सरकार और पिंगलवाड़ा संस्थान को धन्यवाद देते हैं, जिसने हमें इस अवसर के लिए स्कूली शिक्षा दी है। जानकारी के मुताबिक शुरू में उन्हें 20 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी।
वहीं पीएसपीसीएल के सीएमडी वेणु प्रसाद ने कहा, हमें पता चला कि दुर्लभ से दुर्लभ विकलांगता वाले व्यक्ति आईटीआई में डिप्लोमा कर रहे थे और इलेक्ट्रीशियन के रूप में अपना करियर बनाना चाहते थे। हमने उनसे संपर्क किया और उन्हें बहुत एक्टिव पाया। जुड़वा बच्चों को अच्छा तकनीकी ज्ञान है। इसलिए, हमने विकलांग कोटे के तहत उन्हें बिजली विभाग में भर्ती करने का फैसला किया।
बता दें कि इन दोनों भाईयों का जन्म 14 जून 2003 को नई दिल्ली के सुचेता कृपलानी अस्पताल में हुआ था। जन्म के बाद इन्हें इनके माता-पिता ने छोड़ दिया था। इसके बाद अमृतसर स्थित पिंगलवाड़ा ने इनकी परवरिश की ज़िम्मेदारी ली थी। बीबी इंद्रजीत कौर ने इन दोनों भाइयों का सोहना-मोहना नाम रका ।
इन दोनों जुड़वा भाइयों के दो दिल, दो जोड़ी गुर्दे, दो जोड़ी हाथ और रीढ़ की हड्डी है लेकिन एक ही लीवर, पित्ताशय, प्लीहा और एक जोड़ी पैर है। जन्म के बाद इनका इलाज दिल्ली एम्स में किया गया था। हालांकि वहां एक की जान पर खतरा होने के कारण डॉक्टरों ने इन्हें अलग-अलग करने का फैसला नहीं किया।
सोहना ने नौकरी मिलने के बाद बताया कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने उन्हें नौकरी देने का आश्वासन दिया था। इसके बाद Powercom के चीफ़ मैनेजिंग डायरेक्टर वेणु प्रसाद ने वर्तमान सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से बात की। अब 5 महीने बाद उनकी यह नौकरी मिलने की मुराद पूरी हुई है।