- Home
- States
- Punjab
- सावधान ऐसी गलती आप नहीं करें: इस महिला को ऐसी मौत मिली जिसे देख फट गया हर किसी का कलेजा...
सावधान ऐसी गलती आप नहीं करें: इस महिला को ऐसी मौत मिली जिसे देख फट गया हर किसी का कलेजा...
पंजाब । चक्की में गेंहू पीसते समय एक गलती से महिला की मौत हो गई। जिसे देख हर किसी का कलेजा मानों फट सा गया। दरअसल महिला के खुले बाल आटा चक्की की चपेट में आ गए, जिससे वो हादसे का शिकार हो गई। जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। बता दें कि यह दर्दनाक घटना आज फिरोजपुर में घटी है।

सेखवों गांव निवासी कुलदीप सिंह ने अपने घर में आटा चक्की लगवा रखी हैं। वो घर से बाहर थे, जबकि उनकी पत्नी बलजीत कौर घर में लगी चक्की पर गेहूं पीस रही थी।
बताया जा रहा है कि है कि उनके बाल खुले हुए थे, जो गेहूं पीसने के दौरान उसके बाल आटा चक्की के पटे में फंस गए। इससे उसका सिर आटा चक्की से जोर से टकरा गया।
चक्की पर आटा लेने आए युवक ने जब महिला को लहूलुहान हालत में देखा, तो उसके होश उड़ गए। शोर मचाने पर गांव वालों की भीड़ मौके पर जुट गई। लोग खून से लथपथ बलजीत को अस्पताल में ले गए।
हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे मोगे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मगर, रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पहुंची और जांच शुरू की। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताते चले कि चक्की को खुले बाल रखकर कभी नहीं चलाना चाहिए, क्योंकि उसकी चपेट में आने का हमेशा खतरा बना रहता है।
(फोटो सोर्स-आजतक)
पंजाब की राजनीति, किसान मुद्दे, रोजगार, सुरक्षा व्यवस्था और धार्मिक-सामाजिक खबरें पढ़ें। चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना और ग्रामीण क्षेत्रों की विशेष रिपोर्ट्स के लिए Punjab News in Hindi सेक्शन देखें — ताज़ा और प्रामाणिक खबरें Asianet News Hindi पर।