- Home
- States
- Rajasthan
- ऑस्ट्रेलिया में थे दूल्हा-दुल्हन, 11 हजार KM दूर चूरू से पंडितजी ने करवाए फेरे, कन्यादान भी ऑनलाइन, देखें...
ऑस्ट्रेलिया में थे दूल्हा-दुल्हन, 11 हजार KM दूर चूरू से पंडितजी ने करवाए फेरे, कन्यादान भी ऑनलाइन, देखें...
- FB
- TW
- Linkdin
सहनाली बड़ी गांव के प्रोफेसर डॉ. गजेन्द्र सिंह राठौड़ की बेटी निहारिका दो साल पहले बड़ी बहन प्रियांगिनी के साथ टूरिस्ट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया के सिडनी गई थी। इस बीच, कोरोनावायरस फैल गया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया सरकार निहारिका के वीजा की अवधि बढ़ाती रही।
ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले उसका रिश्ता आरएस शेखावत (RS Shekhawat) के साथ हो चुका था। शेखावत भी आस्ट्रेलिया में रहते हैं। वे वहां होटल में मैनेजर के पद पर हैं।
आरएस शेखावत के पास ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता है, इस कारण वे दो साल तक भारत नहीं आ सकते थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में रीति-रिवाज से शादी करने वाले पंडितजी भी नहीं मिल रहे थे। कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से निहारिका के माता-पिता भी शादी में शामिल होने ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पा रहे थे, जिसके चलते वे भी ऑनलाइन इस शादी से जुड़े।
लंबे समय तक शादी नहीं हो पाने के कारण परिजन ने ऑनलाइन शादी का प्रस्ताव रखा। परिवार के सभी सदस्य मान गए। लेकिन, उन्होंने सारी रस्में गांव में पूरी की। भारत से करीब 150 से ज्यादा रिश्तेदार इस शादी में ऑनलाइन शामिल हुए।
20 नवंबर को निहारिका और आएएस शेखावत की शादी हुई। इसमें पंडितजी सुरेश शर्मा ने ऑनलाइन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दोनों के सात फेरे करवाए। घर में रिश्तेदारों ने डांस किया, गाने गाए और शादी को रस्मों को पूरा किया।
प्रो. डॉ. राठौड़ बताते हैं कि दूल्हा आरएस शेखावत जयपुर के रहने वाले हैं। 6 नवंबर को सगाई थी। हमारे परिवार क लोग दूल्हे के घर जयपुर पहुंचे और दोनों के घरवालों की मौजूदगी में ऑनलाइन सगाई हुई।
सहनाली बड़ी गांव में ही दुल्हन निहारिका का पांच दिन का बान बैठाया गया। यहां 16 नवंबर को गीत, 18 नवंबर को बान, 19 नवंबर को राती-जोगा और 20 नवंबर को शादी की रस्में ऑनलाइन की गईं।
ये सभी रस्में सहनाली छोटी गांव के पंडितजी सुरेश शर्मा ने करवाई। पंडितजी मंत्र रीति-रिवाज बताते गए और सिडनी में दूल्हा-दुल्हन उसे पूरा करते रहे।
निहारिका की बड़ी बहन डॉ. प्रियंका बताती हैं कि कि शादी से एक महीने पहले शेखावत की शेरवानी का नाप जोधपुर में ऑनलाइन ही लिया गया था।
निहारिका की ड्रेस, दूल्हे का साफा और अन्य सामान भी यहीं से सिडनी भेजा गया था। इसके अलावा बान, राती-जोगा और फेरों का सामान भी कोरियर से भेजा गया था।
ऑनलाइन शादी समारोह में वर-वधू पक्ष के रिश्तेदार, परिजन और जानने वाले जुड़े रहे। सभी ने यहां बैठकर दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया और बधाई दी।