- Home
- States
- Rajasthan
- 10 तस्वीरों में देखिए राजस्थान में फटे बादल, जोधपुर में 78 सालों में पहली बार ऐसी बारिश...घर बन गए नदी
10 तस्वीरों में देखिए राजस्थान में फटे बादल, जोधपुर में 78 सालों में पहली बार ऐसी बारिश...घर बन गए नदी
- FB
- TW
- Linkdin
जोधपुर में पिछले 24 घंटे से तेज बारिश का सिलिसला जारी है। सुबह आठ बजे तक जोधपुर में आठ इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। यहां हालात इतने खराब हो गए कि कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने स्कूलों में अवकाश घोषित कर कर दिया है। वहीं इस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जोधपुर में किस तरह की बारिश हो रही है। जिसके के चलते घर नदी जैसे नजर आने लगे हैं।
वहीं जोधपुर प्रशासन का कहन है कि अगर शहर में ऐसी ही तेज बारिश होती रही तो मदद के लिए सेना को बुलाना पड़ सकता है। पानी घरों में घुसना शुरु हो गया है। बारिश के कारण दो कारें बह गई हैं। दुपहिया वाहनों को घरों के बाहर रस्सों से बांध दिया गया है।
दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और पाली में जबर्दस्त पानी गिरा। जिसके चलते कई स्टेट हाईवे वन-वे कर दिए गए हैं। प्रदेश कई नदी-नाले खतरे के निशान से ऊपर बहने लगे हैं।
जोधपुर में उम्मेद सागर नहर कई सालों बाद बहती दिखी। कई जगह पानी घुटनों तक भर गया। सड़क पर खड़े वाहन बहते नजर आने लगे हैं। वहीं मौसम विभाग ने जोधपुर में पिछले 24 घंटे के दौरान 119MM बारिश रिकॉर्ड की है, जो साल 1943 के बाद जुलाई के महीने की सर्वाधिक बरसात है।
राजस्थान में बरिश के कहर की यह तस्वीर कोटा शहर के गोविंदनगर अंडरपास की है। जहां देखिए एक कार खिलौने की तरह डूब गई। स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे तैरकर कार सवार युवकों पानी से बाहर निकाला है।
बारिश ने सबसे बुरा हाल जोधपुर का कर रखा है। यहां रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी, जालोरी गेट चौराहा, महामंदिर क्षेत्र, रामनगर, सुल्ताना नगर, शोभावतों की ढाणी समेत आसपास के कई कस्बों में पानी भर गया है। शहर के सभी नाले ओवर फ्लो हो रहे हैं। निचली बस्ती में बने घरों रहने वाले लोगों का पूरा सामान डूब चुका है।
बादल किस तरह से राजस्थान में फट रहे हैं वह इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। कोटा के चंबल रिवर फ्रंट के पास मदद के लिए लाई गईं दो जेसीबी मशीनें ही पानी में डूब गईं
बारिश के कहर की यह तस्वीर माउंट आबू की है, जहां भी लगातार बारिश हो रही है। यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंचे हैं। लेकिन बारिश ने ऐसा तांडव मचाया कि लोग चाहकर भी आगे नहीं जा सके। घूमने के पहुंचे टूरिस्ट बीच रास्ते में फंस गए।
वहीं तेज बारिश के चलते टोंक के निवाई में वनस्थली रोड के पास बने एक एनिकट में तीन बच्चे डूब गए। जिसमें से दो की पानी में डूबने से मौत हो गई। जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
राजस्थान में कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते कच्चे मकान गिरने लगे हैं। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते जमीन की मिट्टी का कटाव भी शुरू हो चुका है। ऐसे में बिल्डिंग के नीचे की मिट्टी का कटाव होना शुरु हो चुका है जिसके कारण इमारतें भी गिरने लगी हैं।