- Home
- States
- Rajasthan
- जयपुर में सड़क पर तैरने लगी कार, पहली बार हुई इतनी भयानक बारिश, 10 फोटो में देखें कुदरत का कहर
जयपुर में सड़क पर तैरने लगी कार, पहली बार हुई इतनी भयानक बारिश, 10 फोटो में देखें कुदरत का कहर
- FB
- TW
- Linkdin
जयपुर सीकर रोड में भारी बारिश के कारण एक कार पानी में बह गई। कार सवारों को कार से जैसे तैसे निकाला गया। बाद में कार को भी अन्य बड़े वाहन से टोचन कर ले जाया गया।
बारिश के चलते परेशानी इतनी पैदा हो गई लोगों का जीना मुहाल हो गया है। पुराने शहर को तो हालात बेहद खराब हो गए हैं। जयपुर के सीकर रोड पर तो इतनी बारिश हुई है कि घंटों पानी भरा रहा।
जयपुर के अलावा आसपास के जिलों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजधानी जयपुर में भीषण बारिश के हालत खराब हो गए हैं। विद्याधर नगर में पानी भरने के बाद सड़क नदी की तरह नजर आने लगी।
जयपुर शहर में अगले चौबीस घंटे तक तेज बारिश का अलर्ट दिया गया है। लोगों से नदी औऱ नालों से दूर रहने की अपील की गई है।
जयपुर के नजदीक स्थित बीसलपुर बांध के कैचमेंट एरिया में दो दिन से लगातार बारिश जारी है। इसके चलते बांध में भी पानी की आवक शुरु हो गई है। बांध का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है।
जयपुर और आसपास के क्षेत्र में करीब चार इंच बारिश दर्ज की गई है। आज और कल छुट्टी होने के कारण अब बांध देखने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं।
सीकर रोड पर राव शेखाजी सर्किल के भारी बारिश के कारण पानी भर गया है। पानी भरने से वाहन यहां आने-जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
जयपुर शहर में अगले चौबीस घंटे तक तेज बारिश का अलर्ट दिया गया है। लोगों से नदी औऱ नालों से दूर रहने की अपील की गई है।
राजस्थान के कोटा में भी भीषण बारिश हो रही है। जिस कारण से कोटा बैराज के 3 गेट 4-4 फीट खोले गए। 14 हजार 952 क्यूसेक पानी निकाला गया है।
इसे भी पढ़ें- राजस्थान के 25 जिलों में होगी भारी बारिश, आने वाले 4 दिनों तक भीषण बरसात का अलर्ट