सार

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश बूंदी के नैनवां में 105 तथा जयपुर के ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन पर 103 एमएम  मापी गई है। आने वाले 4 दिनों तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 

जयपुर. राजस्थान में शुक्रवार से एक्टिव हुआ मानसून के बाद शनिवार को भी राज्य में भारी बारिश होगी। शनिवार को सीकर, झुंझनूं, बूंदी व जयपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जो रुक रुककर कभी हल्की तो कभी तेज गति से बरस रही है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार शनिवार सुबह तक सबसे ज्यादा बारिश बूंदी के नैनवां में 105 तथा जयपुर के ऑटोमेटिक वेदर स्टेशन पर 103 एमएम  मापी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में बारिश का दौर आने वाले तीन से चार दिन और जारी रहने की संभावना है। जो हल्की तो कहीं भारी से अति भारी गति से हो सकती है।

शनिवार को इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अधिकांश तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। जिलों की बात करें तो आज जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, टोंक, अजमेर चूरू, सीकर, बूंदी, कोटा, बारां, जोधपुर, बीकानेर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, उदयपुर, राजसमंद में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की से भारी बारिश हो सकती है।

ये कहता है तात्कालिक अलर्ट
इधर, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश में बारिश का तात्कालिक पूर्वानुमान भी जारी किया है। जिसके मुताबिक आगामी तीन घंटों में जयपुर,जयपुर शहर ,दौसा, अलवर, सवाईमाधोपुर, नागौर, टोंक,अजमेर, सीकर, बूंदी, कोटा, बारां,जोधपुर, बीकानेर, झुंझुनू, चूरू, जैसलमेर, पाली,भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, उदयपुर,राजसमंद, झालावाड़, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़  जिलों तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस अवधि के दौरान कोटा, बूंदी, जयपुर, अजमेर, नागौर,भीलवाड़ा,पाली  जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन व आकाशीय बिजली तथा एक या दो तेज वर्षा के दौर होने की भी संभावना है। 

तीन से चार दिन जारी रहेगा दौर
प्रदेश में बारिश का दौर आगामी तीन से चार दिन जारी रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक डा. राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दो पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता व राजस्थान से बंगाल की खाड़ी तक की ट्रफ रेखा के चलते प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढ़ी है। जो आगामी तीन से चार दिन और जारी रहेगी। इस दौरान कई जिलों में हल्की तो कहीं कहीं भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी रहेगा।

इसे भी पढ़ें-  पिकनिक मनाने गए थे छह दोस्त, नाले में तीन फीट पानी था, लौटे तो हुआ 8 फीट, मदद के लिए बुलाना पड़ी रेस्क्यू टीम