- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में इस सर्दी ने जमा दिया जनजीवन: रेतीले पहाड़ों पर जमी हिमाचल जैसी बर्फ, फसलें भी स्नो में लिपटी
राजस्थान में इस सर्दी ने जमा दिया जनजीवन: रेतीले पहाड़ों पर जमी हिमाचल जैसी बर्फ, फसलें भी स्नो में लिपटी
- FB
- TW
- Linkdin
राजस्थान में मकर संक्रांति से शुरू हुई कड़ाके की सर्दी का असर आज भी जारी रहा। राजस्थान के कई इलाकों में आज सुबह तापमान जमाव बिंदु से 4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है।
यहां की मिट्टी तक पर भी बर्फ इस कदर जमीन जैसे मानो लगा हो कि कोई ग्लेशियर हो। राजस्थान की जमीन भी ग्लेशियर जैसी नजर आने लगी।
जैसलमेर और बाड़मेर जैसे रेगिस्तानी इलाकों में भी हालात यह रहे कि वहां फसलों पर बर्फ देखने को मिली। वही सीकर जिले के फतेहपुर और जोबनेर में तो पेड़ों पर पर पत्तों की तरह बर्फ लटकी हुई नजर आई।
राजस्थान में आज सबसे कम न्यूनतम तापमान की बात करें तो सीकर जिले के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान -4.5 डिग्री दर्ज किया गया है। वही जोबनेर में -3.5 डिग्री और जोबनेर के अलावा माउंट आबू में भी तापमान जमाव बिंदु के नजदीक ही रिकॉर्ड किया गया है।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो आज और कल राजस्थान के करीब एक दर्जन जिलों में शीत लहर चलने की संभावना है। ऐसे में अगले 1 से 2 दिन में तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट होगी।
वही 23 और 24 जनवरी को देश के उत्तरी भागों में लोकल चक्रवात के चलते बारिश होने की संभावना है। इसका असर राजस्थान के सीकर चूरू झुंझुनू समेत कई इलाकों में देखने को मिलेगा।
ऐसे में इन इलाकों में इस सीजन की पहली मावठ की बारिश होगी। हालांकि इस बारिश के बाद उत्तरी हवाओं की बजाय दक्षिणी हवा एक्टिव होगी। ऐसे में तापमान में ज्यादा खास गिरावट नहीं आएगी।
हालांकि राजस्थान में सर्दी का असर इस बार फरवरी के आधे महीने तक रहेगा। इसके बाद मौसम साफ होने के साथ ही तापमान में करीब 3 से 4 दिनों तक तीन से पांच डिग्री की बढ़ोतरी होगी।