- Home
- States
- Rajasthan
- मीका का स्वयंवर के लिए देशभर से फाइनल हुईं 12 लड़कियां, इस यादगार पल के लिए गवाह बनेगा राजस्थान...
मीका का स्वयंवर के लिए देशभर से फाइनल हुईं 12 लड़कियां, इस यादगार पल के लिए गवाह बनेगा राजस्थान...
- FB
- TW
- Linkdin
ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आएंगे मीका सिंह
पूरे भारत और दुनिया के कुछ अन्य देशों में इस प्रोग्राम के टेलीकास्ट किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मिका सिंह बकायदा पंजाबी बरात लेकर स्टेज पर उतरेंगे और अपनी वोटी यानी अपनी दुल्हन चुनेंगे। कार्यक्रम की पूरी शूटिंग जोधपुर में कर ली गई है और उन 12 लड़कियों को भी फाइनल कर लिया गया है, जो फाइनल में पहुंचेगी और उनमें से मीका सिंह अपने लिए दुल्हन चुनेंगे। इस तरह का पहला कार्यक्रम स्टार प्लस पर प्रसारित किया जा रहा है।
राजस्थान मशहूर सिंगर मीका सिंह की शादी का गवाह बनेगा
जोधपुर के एक होटल में और जिले के ही कई जगहों पर इस प्रोग्राम की शूटिंग पूरी कर ली गई है। करीब 25 दिन के अंदर यह शूटिंग पूरी की गई है। अब इस कार्यक्रम का प्रसारण शुरू नेशनल टीवी पर किया जाना है। कार्यक्रम में गायक शान, जसपिंदर नरूला, भूमि त्रिवेदी भी आपको दिखेंगी।
देश भर से चुनी गई युवतियां
इसके अलावा मीका सिंह के स्वयंवर में भाग लेने के लिए देश भर से युवतियों को बुलाया गया। 65 से 70 लड़कियों का ऑडिशन किया गया और उनमें से करीब 35 से 40 को चुना गया। इन लड़कियों में से ही 12 को फाइनल में भेजा जाएगा। और इनमे से फाइनल में एक लड़की को चुना जाएगा ।
कार्यक्रम को लेकर लीड ने कहीं ये बात
मीका सिंह का कहना है कि वे इस कार्यक्रम से बेहद खुश हैं । मीका सिंह ने कहा कि अब उनकी भी शादी होगी। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम के दौरान कई झलकियां भी देखने को मिलेगी जो आपको इस शो को देखने के लिए मजबूर कर देंगी। इसमें लव, इमोशनल ड्रामा, और सस्पेंस हर चीज का मिला जुला रूप देखने को मिलेगा। अलग सेलिब्रिटी इस शो की शान बढ़ाएगे। इस शो के माध्यम से लंबे अंतराल के बाद सिंगर शान भी आपको टीवी के पर्दे पर दिखेंगे। कई सिंगर अलग-अलग एपिसोड में अपनी परफॉर्मेंस देने स्टेज पर आएंगे। कपिल शर्मा शो बंद होने के बाद कपिल शर्मा मीका सिंह के स्वयंवर के माध्यम से आपको गुदगुदाएगे।