- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में यूं फटे बादल: रेतीले धोरों में चलानी पड़ गई नाव, घर में घुसा पानी तो छत पर गुजारी रात
राजस्थान में यूं फटे बादल: रेतीले धोरों में चलानी पड़ गई नाव, घर में घुसा पानी तो छत पर गुजारी रात
- FB
- TW
- Linkdin
हर जगह भरा पानी
फतेहपुर में मानसून सोमवार देर रात से ही मेहरबान हो गया था। जो मंगलवार को दिन तक बरसात रहा। इससे कस्बे में हर जगह पानी भर गया। प्री- मानसून की पहली बारिश से ही यहां पुराने सिनेमा हॉल,नादिन ली प्रिंस हवेली क्षेत्र, बस स्टेण्ड सहित कई निचले इलाके पानी मे जलमग्न हो गये। पुराने सिनेमा हॉल के पास तो हालात ज्यादा बद्तर हो गए। जहां स्थानीय लोगों व राहगिरों का रहना- चलना मुश्किल हो गया।
नाव के साथ जताया आक्रोश
फतेहपुर में चली नाव को देखने के लिए लोग घरों के बाहर व छत पर खड़े हो गए। हर कोई उसे देखने का आनंद लेने लगे। इस बीच लोगों ने प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भी जाहिर किया। लोगों का कहना था कि प्रीमानसून की पहली बरसात में ही कस्बा पानी में डूब चुका है तो मानसून में क्या हालत होगी। लोगों ने कस्बे में जल निकासी की व्यवस्था जल्द दुरुस्त करने की मांग भी की।
बुधवार 22 जून से कम होगी बरसात की गतिविधी
राजस्थान में मौसम ने फिर करवट लेना शुरू कर दिया है। प्रदेश में बुधवार से प्री- मानसून की गतिविधियां कम होना शुरू हो जाएगी। जो गुरुवार से बिल्कुल खत्म सी हो जाएगी। इसके बाद आगामी तीन दिनों तक बरसात की संभावना बेहद कम हो जाएगी। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा और अजमेर संभागों के कुछ इलाकों में छिटपुट बरसात हो सकती है। बाकी जगह मौसम साफ रहेगा।
आने वाले समय पड़ सकती है फिर से गर्मी
पश्चिमी राजस्थान में भी केवल बीकानेर संभाग में ही कुछ जिलों में बूंदाबांदी या हल्की बरसात होने की संभावना है। बाकी संभाग व जिलों में यहां भी मौसम सामान्यत: शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बरसात वाली जगहों पर हवाओं की रफ्तार में भी तेजी रहेगी। जो 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की हो सकती है।
कई जगह ट्रैफिक जाम लगे
राजस्थान में लगातार हो रही प्री मानसून बारिश के कारण सड़कों में पानी भरा हुआ है, जिस कारण ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होने लगी है। जल भराव से यातायात प्रभावित हुआ है। बस स्टैण्ड में पानी भरने से आम आदमी के आने जाने के साधन बंद हो गए है।