- Home
- States
- Rajasthan
- बिहार जाना था लेकिन यूपी के NH पर हो गया मौत से सामना, 5 सेकंड में जयपुर के कारोबारी का पूरा परिवार खत्म
बिहार जाना था लेकिन यूपी के NH पर हो गया मौत से सामना, 5 सेकंड में जयपुर के कारोबारी का पूरा परिवार खत्म
जयपुर (jaipur). राजस्थान के जयपुर जिले के मानसरोवर में रहने वाले एक व्यापारी का पूरा परिवार रविवार को हुए सड़क हादसे में खत्म हो गया। पूरा परिवार बिहार में आयोजित होने वाली एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था, लेकिन इससे पहले उत्तर प्रदेश के उन्नाव में नेशनल हाईवे पर मौत से सामना हो गया । परिवार के 6 सदस्य कार में थे उनमें से चार की मौत हो चुकी है, दो की हालत बेहद गंभीर है। इस हादसे की सूचना जैसे ही जयपुर पड़ोसियों और अन्य रिश्तेदारों को लगी तो कोहराम मच गया । परिवार के कई लोग मानसरोवर स्थित घर पहुंचे लेकिन घर पर ताला लटका हुआ था।

इस तरह हुआ भीषण सड़क हादसा
दरअसल जयपुर के मानसरोवर स्थित सचिवालय नगर में रहने वाले अखिलेश मिश्रा, उनकी पत्नी बबीता, उनकी बेटी प्रियांशी और उनकी भतीजी ज्योति। अखिलेश के छोटे भाई विकास की शादी में शामिल होने के लिए बिहार जा रहे थे। कार में चारों के अलावा अखिलेश मिश्रा का छोटा भाई संतोष और उनका दोस्त रूपम भी था।
हाइवे पर कैंटर ने मारी टक्कर
रविवार को जैसे ही कार उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र में स्थित लखनऊ आगरा एक्सप्रेस हाईवे पर पहुंची तो लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे स्कूटी से भरे एक कैंटर ने डिवाइडर लांघ कर कार को टक्कर मार दी । हादसा इतना भयंकर था कि कुछ ही सैकंड में अखिलेश, उनकी पत्नी, बेटी और भतीजी ने दम तोड़ दिया ।
बिहार के रहनेे वाला था परिवार, यहां था बिजनेस
अखिलेश के भाई संतोष और रूपम की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। रूपम ने पुलिस को बताया कि अखिलेश मिश्रा मूल रूप से बिहार के सिवान स्थित कवई गांव में रहने वाले हैं । अखिलेश काफी समय से मानसरोवर में रह रहे हैं और वहीं पर उनका कारोबार है । अखिलेश के भाई संतोष की शादी बिहार में होनी थी। शादी के लिए संतोष और परिवार के काफी लोग पहले ही बिहार जा चुके थे ।
किसी बिजनेस के काम से रुके थेे, सोमवार को घर पहुंचने वाले थे
व्यापार संबंधी काम के चलते अखिलेश को जयपुर रुकना पड़ा था। वो सभी सोमवार 20 जून के दिन बिहार पहुंचते, लेकिन यूपी के उन्नाव में सड़क हादसे ने पूरे परिवार को लील लिया। इसके बाद परिजनों ने शादी रद्द कर दी है। पूरे घर में मातम पसरा हुआ है।
गंभीर घायल ने बताया आंखों देखा हाल
बयान देने की स्थिति में बचे रूपम ने पुलिस को बताया कि यह सोचा भी नहीं जा सकता था कि इतना बड़ा वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर क्रॉस कर हमारी ओर आ जाएगा। रूपम ने बताया कि सामान्य रफ्तार से कार चला रहे थे, उसके बावजूद भी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यूपी में हुए इस हादसे के बाद जयपुर में रहने वाले परिवार की कुछ अन्य सदस्य और अखिलेश मिश्रा के दोस्त गमी में शामिल होने के लिए बिहार रवाना हुए हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।