- Home
- States
- Rajasthan
- राजस्थान में भयंकर तूफान: देखिए डरावनी तस्वीरें, ताश के पत्तों की तरह गिरे पेड़, कई घरों के उड़ गए छत
राजस्थान में भयंकर तूफान: देखिए डरावनी तस्वीरें, ताश के पत्तों की तरह गिरे पेड़, कई घरों के उड़ गए छत
सीकर : राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले में शनिवार देर रात को आए भयंकर तूफान ने जमकर तबाही मचा दी। तूफान का सबसे ज्यादा असर फतेहपुर कस्बे में देखने को मिला। जहां टावर, बिजली विभाग के पोल, पेड़, टिनशेड और होर्डिंग ताश के पत्त्तों की तरफ टूटकर नीचे गिर गए। इंटरनेट कंपनी का एक बड़ा टावर तो उड़कर एक मकान पर गिरा। जिससे तेज धमाके के साथ पूरे मकान में दरारें आ गई। सुबह उठकर देखा तो तबाही का मंजर हर ओर दिख रहा था। हर जगह पेड़, पोल, तार, होर्डिंग्ज और टेंट टूटे-बिखरे पड़े थे। तस्वीरों में देखिए आंधी-तूफान से तबाही का मंजर..
| Published : May 29 2022, 01:31 PM IST / Updated: May 29 2022, 04:16 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
रात करीब 12 बजे आए अंधड़ से फतेहपुर के सिकरिया चौराहे के पास छत पर लगा इंटरनेट टावर टूट गया। बाजार में एक छत पर लगा टावर उड़कर दो छतों को पार करता हुआ तीसरी छत पर जाकर गिरा। जिससे मकान में जगह जगह दरारें आ गई। वहीं लोग इससे हुए तेज धमाके से घर में मौजूद दहल गए।
शीतला स्कूल के पास नीम का पेड़ गिरने से 6 मोरों की मौत हो गई। जिन्हें सुबह वन विभाग की टीम ने कब्जे में लिया। तूफान की चपेट में आने से सैंकड़ों पशु-पक्षियों की भी मौत हो गई। तीन मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। कई मकानों की दीवारों में दरारें आ गई। कई कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
इस तूफान में गनीमत यह रही कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। इस दौरान तेज बरसात से जगह-जगह पानी भी भर गया। पानी घरों और दुकानों में घुसने से भी लाखों का नुकसान हो गया। पीड़ितों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि अचानक आए तूफान से उन्हें काफी नुकसान हुआ है।
शनिवार रात को बरसात का असर जिलेभर में देखने को मिला। फतेहपुर के अलावा सीकर शहर, खंडेला, धोद सहित आसपास के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ ये बरसात हुई। जिससे निचले इलाकों में पानी भराव हो गया। इससे राहगिरों और स्थानीय लोगों की परेशानी भी बढ़ गई।
इससे पहले मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने प्रदेश के जयपुर व भरतपुर संभाग में तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात का ही अलर्ट जारी किया था। जिसमें हवाओं की रफ्तार 25 से 35 किलोमीटर रहने की संभावना जाहिर की थी। लेकिन, मौसम विभाग के अनुमान के काफी तेज चली हवाओं व बरसात ने अंचल में भारी नुकसान कर दिया।
इसे भी पढ़ें
मानसून का मिजाज भांपने में माहिर होती हैं टिटहरी, अंडे देकर बता देती हैं कैसी होगी बरसात, ऐसे मिलते हैं संकेत
राजस्थान में आज भी हो सकती है झमाझम बारिश, पश्चिमी विक्षोभ का असर, 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट