- Home
- Entertainment
- South Cinema
- पत्नी और बच्चों के साथ तिरुपति पहुंचा ये सुपरस्टार, फैमिली के साथ किए बालाजी के दर्शन
पत्नी और बच्चों के साथ तिरुपति पहुंचा ये सुपरस्टार, फैमिली के साथ किए बालाजी के दर्शन
मुंबई/तिरुपति। तेलुगु फिल्मों के स्टाइलिश स्टार अल्लु अर्जुन अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'वैकुंठपुरमल्लू' की कामयाबी के बाद फैमिली के साथ तिरुपति पहुंचे। इस दौरान अल्लु अर्जुन की पत्नी स्नेहा, बेटी अल्लु अरहा और बेटा अल्लु अयान भी साथ थे। अल्लु की फैमिली के साथ डायरेक्टर त्रिविक्रम भी साथ नजर आए। बता दें कि 12 जनवरी को रिलीज हुई यह फिल्म अब तक 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है। फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए था।
17

फिल्म 'वैकुंठपुरमल्लू' में अल्लु अर्जुन बंटू के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म की कहानी बंटू और उनके पिता के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। बंटू के पिता अपने बेटे को मनहूस समझते हैं और सोचते हैं कि उनके जीवन में जो कुछ भी गलत हो रहा है उसका जिम्मेदार बंटू है।
27
इसके बाद अल्लू पिता के तानों और जिंदगी के उतार-चढ़ाव से लड़ते हुए अपनी लाइफ में एक कामयाब बिजनेसमैन बनता है। इसी दौरान कहानी में नया मोड़ तब आता है, जब बंटू की लाइफ में एंट्री लेती हैं अमूल्या यानी कि पूजा हेगड़े।
37
बता दें कि अल्लु अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलू' अमेरिका में जहां एक दिन पहले यानी 11 जनवरी को रिलीज हुई, वहीं जापान में इसे 12 जनवरी को रिलीज किया गया।
47
अलु अर्जुन ने 6 मार्च, 2011 को हैदराबाद में स्नेहा रेड्डी से शादी की। अलु और स्नेहा की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए एक शादी में हुई थी। अलु को स्नेहा से पहली ही नजर में प्यार हो गया था।
57
अल्लु अर्जुन वेटरन एक्टर चिरंजीवी के भांजे हैं। उनकी मां निर्मला चिरंजीवी की बहन हैं। इस रिश्ते से अल्लु चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेजा के भाई भी हैं। अलु और स्नेहा के दो बच्चे हैं। बेटा अलु अयान और बेटी अलु अरहा।
67
अल्लु अर्जुन वेटरन एक्टर चिरंजीवी के भांजे हैं। उनकी मां निर्मला चिरंजीवी की बहन हैं। इस रिश्ते से अल्लु चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेजा के भाई भी हैं। अलु और स्नेहा के दो बच्चे हैं। बेटा अलु अयान और बेटी अलु अरहा।
77
8 अप्रैल, 1983 को चेन्नई में जन्में अलु ने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म 'गंगोत्री' से की थी, जो काफी सफल रही। 2016 में अलु अर्जुन एक मात्र ऐसे साउथ सुपरस्टार रहे, जिन्हें लोगों ने गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया।
Latest Videos