- Home
- Entertainment
- South Cinema
- बड़ी दाढ़ी, कमजोर शरीर 'बाहुबली' के 'भल्लालदेव' की हो गई ऐसी हालत, घटाया 30 किलो वजन
बड़ी दाढ़ी, कमजोर शरीर 'बाहुबली' के 'भल्लालदेव' की हो गई ऐसी हालत, घटाया 30 किलो वजन
मुंबई. फिल्म 'बाहुबली' में 'भल्लालदेव' का रोल प्ले करके फेमस हुए एक्टर राणा दग्गुबती ने अपना वजन 30 किलो तक कम कर लिया है। बड़ी दाढ़ी और कमजोर शरीर में एक्टर को पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो जंगल में हाथियों के बीच नजर आ रहे हैं। कभी दौड़ते तो कभी पागलों जैसी हरकते कर रहे हैं। View this post on Instagram Raw. Rustic. Intense! Here's a sneak peek into my exciting transformation in and as #Aranya. Watch #Aranya, releasing in cinemas on April 2. @erosnow #PrabuSolomon @iamvishnuuvishal @shriya.pilgaonkar @zyhssn #erosinternational #SaveTheForest🐘 #aranyabtsA post shared by Rana Daggubati (@ranadaggubati) on Feb 17, 2020 at 4:53am PST
17

दरअसल, राणा दग्गुबती फिल्म 'हाथी मेरे साथी' में नजर आने वाले हैं। इस मूवी का मेकिंग वीडियो राणा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस फिल्म में उनका लुक लोगों को शॉक्ड कर देने वाला है। क्योंकि, इसमें एक्टर काफी दुबले-पतले और कमजोर नजर आ रहे हैं। मूवी की स्क्रिप्ट के अनुसार, लुक में ढलने के लिए राणा दग्गुबती ने 30 किलो वजन कम किया है।
27
राणा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म में के लिए उन्होंने 30 किलो वजन घटाया था। 35 साल के राणा फिल्म 'हाथी मेरे साथी' में एक मामूली से जंगल मैन 'बनदेव' की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में उन्हें इस किरदार में फिट होने के लिए वजन कम करना पड़ा था। उन्होंने इस फिल्म के लिए 30 किलो वजन घटाया।
37
इसके लिए उन्होंने स्ट्रिक्ट डायट प्लान फॉलो किया और अलग से टफ ट्रेनिंग भी ली है। फिल्म में राणा बढ़ी हुई ग्रे दाढ़ी वाले लुक में दिखाई देने वाले हैं। एक्टर ने बताया कि उन्हें खाने में प्रोटीन और नमक भी कम करना पड़ा था।
47
राणा ने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म के डायरेक्टर प्रभु सोलोमोन चाहते थे कि फिल्म में उनका किरदार रियल दिखे। इसके लिए उन्हें पूरी तरह से फिट होना था और वजन भी कम करना पड़ा था, जो कि उनके लिए काफी मुश्किल था।
57
एक्टर का कहना था कि उनकी फीजिक हमेशा से ही काफी हैवी रही है। राणा ने बताया कि पतला दिखने के लिए उन्होंने दो सालों तक फिजिकल ट्रेनिंग ली। साथ ही अपनी डाइट में भी काफी बदलाव किए हैं। उन्होंने कम खाना खाना शुरू कर दिया था।
67
बहरहाल, अगर फिल्म 'हाथी मेरे साथी' की बात की जाए तो ये 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। मूवी से एक्टर का लुक पहले ही रिवील किया जा चुका है। जंगल-जानवरों और एक जंगलमैन पर आधारित ये फिल्म कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी, जिनमें हिंदी, कन्नड़, तमिल और तेलुगू शामिल हैं।
77
इस फिल्म की शूटिंग कई अलग-अलग देशों में हुई है। फिल्म में बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट भी अहम रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा इसमें जोया हुसैन और श्रेया पिलगांवकर भी दिखाई देंगी।
Latest Videos