- Home
- Entertainment
- South Cinema
- रवीना का पल्लू मुंह में दबा जमकर नाचे 'बाहुबली', शर्मीले प्रभास का अंदाज देख श्रद्धा भी नहीं रोक पाईं हंसी
रवीना का पल्लू मुंह में दबा जमकर नाचे 'बाहुबली', शर्मीले प्रभास का अंदाज देख श्रद्धा भी नहीं रोक पाईं हंसी
मुंबई। डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’ के सीजन 9 में प्रभास और श्रद्धा कपूर अपनी फिल्म 'साहो' के प्रमोशन के लिए पहुंचे। इस दौरान फेमस कोरियोग्राफर और शो के जज अहमद खान ने प्रभास से सलमान खान की नकल करने की फरमाइश कर दी। सेट पर मौजूद लोग ये बात सोचकर हैरान थे कि शर्मीले स्वभाव वाले प्रभास आखिर सलमान की नकल कैसे करेंगे। लेकिन प्रभास ने सभी परसेप्शन को तोड़ते हुए ऐसा डांस दिखाया कि सभी तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। बता दें कि 'साहो' 30 अगस्त को रिलीज हो रही है।
14

रवीना का पल्लू पकड़ जमकर नाचे प्रभास... डांस की फरमाइश के बाद प्रभास ने सबसे पहले स्टेज पर रवीना को बुलाया। इसके बाद उन्होंने सलमान की फिल्म के गाने 'जुम्मे की रात है...' पर रवीना का पल्लू मुंह में दबाकर जबर्दस्त डांस किया। प्रभास का डांस देख श्रद्धा कपूर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। उन्होंने तालियां बजाकर प्रभास की तारीफ की।
24
टिप-टिप बरसा पानी पर नाचे मधुरिमा-विशाल... शो में पावर कपल विशाल और मधुरिमा ने रवीना टंडन की फिल्म मोहरा के सुपरहिट गाने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर जबरदस्त डांस किया। उनका डांस देखकर उर्वशी ढोलकिया से भी नहीं रहा गया है और उन्होंने अपने जोड़ीदार अनुज सचदेवा के साथ श्रीदेवी की फिल्म मिस्टर इंडिया के गाने ‘काटे नहीं कटते ये दिन ये रात’ पर बहुत परफॉर्मेंस दी।
34
शो में इस बार 5 एक्स कपल्स... 'नच बलिए 9' अपने बेहद ग्लैमरस कंटेंट को लेकर चर्चा में हैं। इस बार इसके कॉन्सेप्ट में जो ट्विस्ट लाया गया है, उसकी वजह से यह शो सबसे आकर्षक एवं दिलचस्प हो गया है। नए ट्रैक के मुताबिक, शो में पांच एक्स कपल्स और पांच मौजूदा कपल्स हैं, जो इस प्रतिष्ठित खिताब को हासिल करने के लिए मुकाबला कर रहे हैं।
44
नच बलिए 9 को रवीना टंडन और अहमद खान जज कर रहे हैं, जबकि होस्ट मनीष पॉल और वलुश्चा डिसूजा हैं।
Latest Videos