- Home
- Entertianment
- South Cinema
- तीन भाई-बहन में सबसे छोटे हैं प्रभास, कुछ ऐसी है साहो स्टार की फैमिली : PHOTOS
तीन भाई-बहन में सबसे छोटे हैं प्रभास, कुछ ऐसी है साहो स्टार की फैमिली : PHOTOS
| Published : Aug 29 2019, 12:45 PM IST
तीन भाई-बहन में सबसे छोटे हैं प्रभास, कुछ ऐसी है साहो स्टार की फैमिली : PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
प्रभास का जन्म, 23 अक्टूबर 1979 को चेन्नई में हुआ। उनके पिता प्रोड्यूसर सूर्यनारायण राजू और मां का नाम शिव कुमारी है। सूर्यनारायण राजू तेलुगु फिल्मों के जाने-माने प्रोड्यूसर रहे हैं। उन्होंने कृष्णावेनी, अमर दीपम, मधुरा स्वप्नम, त्रिशूलम, धर्म अधिकारी और बिल्ला जैसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं। प्रभास की मां शिव कुमारी हाउसवाइफ हैं।
26
प्रभास का पूरा नाम प्रभास राजू उप्पलापति है। हालांकि, उन्हें ज्यादातर प्रभास नाम से ही जाना जाता है। प्रभास की बड़ी बहन का नाम प्रगति है। प्रभास तीनों भाई-बहन में सबसे छोटे हैं।
36
- प्रभास के बड़े भाई का नाम प्रबोध है। प्रभास ने साल 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'राघवेंद्र' (2003), 'वर्षम' (2004), 'चक्रम' (2005), 'योगी' (2007), 'एक निरंजन' (2009), 'रेबेल' (2012) 'बाहुबली : द बिगनिंग' (2015) और बाहुबली : द कन्क्लूजन जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
46
मशहूर एक्टर और प्रोड्यूसर कृष्णम राजू उप्पलापति प्रभास के चाचा हैं। उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग की और कुछ फिल्में प्रोड्यूस भी की हैं। कृष्णम राजू को साउथ में रिबेल स्टार के नाम से भी जाना जाता है। प्रभास के चाचा कृष्णम राजू अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी सरकार में मंत्री थे। कृष्णम राजू साल 2000 से लेकर 2001 तक अटलजी की सरकार में विदेश राज्यमंत्री के पद पर रहे थे। बाद में उन्होंने चिरंजीवी की प्रजा राज्यम पार्टी ज्वाइन कर ली।
56
प्रभास की शुरुआती पढ़ाई भीमावरम के डीएनआर स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने हैदराबाद के श्रीचैतन्य कॉलेज से बी टेक की डिग्री ली है।
66
एक फैमिली फंक्शन में अंकल कृष्णम राजू के साथ प्रभास।