- Home
- Entertainment
- South Cinema
- फिल्मों में आने से पहले कभी योगा सिखाकर पैसे कमाती थी ये एक्ट्रेस, अब चलती हैं करोड़ों की कार से
फिल्मों में आने से पहले कभी योगा सिखाकर पैसे कमाती थी ये एक्ट्रेस, अब चलती हैं करोड़ों की कार से
मुंबई. साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म 'बाहुबली' फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी गुरुवार को अपना 38वां बर्थडे मना रही हैं। उनका जन्म 7 नवंबर, 1981 को हुआ था। फिल्मी करियर में सफलता के साथ-साथ एक्ट्रेस की प्रभास के साथ अफेयर की खूब चर्चा रही है। अनुष्का आज साउथ सिनेमा में बड़ा नाम हैं लेकिन इस बात से शायद ही कोई वाकिफ होगा कि वो फिल्मों में आने से पहले क्या करती थीं, तो उनके बर्थडे के मौके पर आइए जानते हैं, वो फिल्मों में आने से पहले क्या करती थीं।
| Published : Nov 07 2019, 11:29 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
)
अनुष्का शेट्टी का असली नाम स्वीटी शेट्टी है। उन्होंने साल 2005 में फिल्म 'सुपर' से साउथ में डेब्यू किया था। अनुष्का की फैमिली के बैकग्राउंड से कोई भी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं है। फिल्मों में आने से पहले अनुष्का शेट्टी मंगलुरु में योगा सिखाकर पैसे कमाया करती थीं। उनकी खूबसूरती को देखकर डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म ऑफर कर दी। डेब्यू फिल्म 'सुपर' के बाद एक्ट्रेस ने साउथ की कई फिल्मों में काम किया और आखिर में उन्हें प्रभास की 'बाहुबली' में काम करने का मौका मिला, जिससे उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग छाप छोड़ दी। खैर, योगा सिखाकर पैसे कमाने वाली अनुष्का आज लग्जरी कार से चलती हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है।
25
अनुष्का शेट्टी के पास नंबर वन पर सबसे महंगी कार 'बीएमडब्ल्यू 6' आती है, जिसकी कीमत करीब 66 लाख रुपए है। ये एक हाईटेक कार है। इसमें ऐसे फंक्शन है कि एक बटन दबाने के बाद ड्राइवर हाथ छोड़कर गाड़ी चला सकता है। ये 210 किमी प्रति घंटे के हिसाब से रोड पर दौड़ सकती है।
35
एक्ट्रेस के कार कलेक्शन में दूसरे नंबर पर ऑडी क्यू5 है। इसकी कीमत 55.80 लाख रु है। ये कार 'बीएमडब्ल्यू एक्स 3', 'मर्सिडीज बेंज जीएलसी' को कड़ी टक्कर देती है। इस कार में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मौजूद है। यहीं नहीं गाड़ी में ऑटोमैटिक गियर बॉक्स भी मौजूद है। इसके अलावा, आठ एयरबैग, चाइल्ड सीट, ऑडी पार्किंग सिस्टम, रिवर्स कैमरा जैसे सिस्टम शामिल है।
45
अनुष्का की पसंदीदा कार में से एक ऑडी ए6 भी है, जो कि उनके कार कलेक्शन में शामिल है। इसकी कीमत करीब 54.20 लाख रुपए है। ये कार 7 एमएम ज्यादा लंबी और 12 एमएम ज्यादा चौड़ी है जबकि 2 एमएम ज्यादा ऊंची है। इसमें ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी है, जिसे तीन हिस्सों पार्क असिस्ट पैकेज, पार्किंग पायलट और गैराज पायलट में बांटा गया है, जो कार को खुद ही पार्क कर देते है।
55
अनुष्का शेट्टी के पास टोयोटा कोरोला अल्टिस कार भी है, जिसकी कीमत 24.49 लाख है। इस कार में डीजल इंजन नहीं है। ये कार केवल पेट्रोल वर्जन में लॉन्च की गई है। अक्सर इस कार से अनुष्का शेट्टी को सफर करते देखा गया है। बहरहाल, एक्ट्रेस के पास 140 करोड़ की संपत्ति है और एक फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ रु. चार्ज करती हैं।