- Home
- Sports
- Other Sports
- "ह’ से हिन्दू , ‘म’ से मुसलमान और हम से सारा हिन्दुस्तान, राम मंदिर के फैसले पर क्या बोले खेल जगत के दिग्गज
"ह’ से हिन्दू , ‘म’ से मुसलमान और हम से सारा हिन्दुस्तान, राम मंदिर के फैसले पर क्या बोले खेल जगत के दिग्गज
| Published : Nov 10 2019, 04:56 PM IST
"ह’ से हिन्दू , ‘म’ से मुसलमान और हम से सारा हिन्दुस्तान, राम मंदिर के फैसले पर क्या बोले खेल जगत के दिग्गज
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
पूर्व क्रिकेटर वीरेन्द्र सहवाग ने फैसला आने के तुरत बाद भगवान राम की फोटो के साथ लिखा था "जय श्री राम"। सहवाग के अलावा पहलवान योगेश्वर दत्त और गीता फोगट ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
25
साल 2010 कॉमनवेल्थ गेम में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाली गीता फोगट ने भी फैसला आने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा "ह’ से हिन्दू , ‘म’ से मुसलमान और हम से सारा हिन्दुस्तान जय श्री राम।"
35
सहवाग और गीता के अलावा पहलवान योगेश्वर दत्त ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया। योगेश्वर ने कहा कि "सर्वोच्च न्यायलय ने #RamMandir के पक्ष में लिया फैसला। आज का दिन इतिहास के पन्नो पर अंकित हो गया है। श्री राम जन्मभूमि पे 500 सालों से जो घाव एक नासूर बन चुका था उसको जड़ से उखाड़ फेकने के लिए सर्वोच्च न्यायालय का धन्यवाद! खास कर के इस सरकार के कौशल को मेरा साधुवाद। जय श्री राम"
45
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले गौतम गंभीर ने सभी से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की थी। गंभीर ने कहा था कि हम सभी एक परिवार की तरह हैं। और फैसला जो भी हो हम सभी एक जैसे ही रहेंगे।
55
गंभीर के अलावा ओलंपिक पदक विजेता राज्यवर्धन राठौर ने भी फैसला आने से पहले सभी से निवेदन किया था कि सुप्रीम कोर्ट चाहे जो भी निर्णय दे सभी उसे सहजता से स्वीकार करें और देश में शांति बनाए रखें।