- Home
- Technology
- Tech News
- Aarogya Setu ऐप में जोड़े जा सकते हैं ये 7 फीचर्स, आसानी से बुक किए जा सकेंगे CoWin स्लॉट्स भी
Aarogya Setu ऐप में जोड़े जा सकते हैं ये 7 फीचर्स, आसानी से बुक किए जा सकेंगे CoWin स्लॉट्स भी
- FB
- TW
- Linkdin
वैक्सीन से जुड़ा एलर्ट पाने के लिए करें रजिस्ट्रेशन
Aarogya Setu और CoWin के डेवलपर्स को इसमें एलर्ट की सुविधा देनी चाहिए। ताकि वैक्सीन पाने का इंतजार करने वाला नागरिक स्लॉट खाली होने का एलर्ट पा सके और टाइम से वैक्सीन को पा सके। ये रजिस्ट्रेशन उसके जिले के पिन कोड के अनुसार किया जाएगा।
Aarogya Setu ऐप में ऑटो लॉग इन ऑप्शन की जरूरत होती है
अभी जब भी कोई वैक्सीन की उपलब्धता को वेबसाइट पर जाकर चेक करता है तो उसे बार-बार अपना फोन नंबर ओटीपी के जरिए वैरिफाइ करवाना पड़ता है। कभी-कभार ये यूजर्स के लिए फ्रस्ट्रेशन का कारण भी बन जाता है। डेवलपर्स को कुछ ऐसा सोचना होगा कि ये एक बार ही ओटीपी ले। करंट सिस्टम को पिन प्रोटेक्टेड से रिप्लेस करना चाहिए।
फीचर फोन वालों के लिए USSD कोड डेवलप करें
भारत की कुल जनसंख्या में करीब 55 करोड़ लोग अब भी फीचर फोन का उपयोग करते हैं। अगर देश के 136 करोड़ लोगों को सरकार वैक्सीन देना चाहती है तो इसके लिए फीचर फोन का उपयोग करने वालों के लिए कोई ना कोई निष्कर्ष निकालना होगा। ऐसे में फीचर फोन वालों के लिए एक USSD कोड डेवलप करना चाहिए, जिससे उनका भी रजिस्ट्रेशन हो सके।
दूसरे वैक्सीन सेंटर में वैक्सीन की उपलब्धता के एलर्ट का सिस्टम
डेवलपर्स को दूसरे वैक्सीन सेंटर्स पर वैक्सीन की उपलब्धता के एलर्ट के सिस्टम की सुविधा देनी चाहिए। खुद के द्वारा चूज किया गया वैक्सीन सेंटर में से बहुत कम लोगों को पता होता है कि वो एक जगह के अलावा चुने गए अलग-अलग सेंटर्स पर स्लॉट खाली होने पर वैक्सीन ली जा सकती है।
पूर्व-तय सेटिंग्स के साथ ऑटो-बुक पेड वैक्सीन स्लॉट का विकल्प
डेवलपर्स को ऐसी सुविधा देनी चाहिए कि लोगों का पेड वैक्सीन स्लॉट ऑटो मेटिक ही बुक हो जाए। इस ऑप्शन के साथ डेवलपर्स को देखने की जरूरत है कि लोग इस ऑप्शन के साथ दो बार बुकिंग ना कर पाएं।
आरोग्य सेतु में अन्य तारीख और कलर कोडिंग के साथ UI को बदलें
जब आप आरोग्य सेतु ऐप में वैक्सीन उपलब्धता का चुनाव करते हैं तो वो ग्रीन कलर में दिखता है। डेवलपर्स को कलर कोडिंग को बदलने की जरूरत है। कलर कोडिंग से ये साफ करना चाहिए कि कौन सा स्लॉट वैक्सीन की उपलब्धता को दिखाता है और किस उम्र के लोगों के लिए। इसके अलावा ऐप को अन्य तारीखें भी दिखाने जैसी सुविधा दी जानी चाहिए।
यूजर्स को उसकी पसंद से वैक्सीन स्लॉट चुनने दें
डेवलपर्स को यूजर्स को उनकी पसंद से वैक्सीन स्लॉट चुनने का मौका दे सकते हैं।