- Home
- Technology
- Tech News
- अगले साल इतनी सस्ती कीमत में मिलेगा एपल का AirPod, भारत में बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने लिया बड़ा फैसला
अगले साल इतनी सस्ती कीमत में मिलेगा एपल का AirPod, भारत में बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने लिया बड़ा फैसला
- FB
- TW
- Linkdin
एपल ने अगले साल तक AirPods Pro Lite लाने की बात कही है। इसका लुक बिलकुल AirPods Pro जैसा होगा। लेकिन इसमें कुछ फीचर्स घटा दिए जाएंगे जिस वजह से इनके दाम AirPods Pro से काफी कम हो जाएंगे।
हाल ही में एपल ने मार्केट में AirPods Max लांच किया था। ये ओवर द इयर हेडफोन्स हैं। बात अगर इसकी कीमत की करें तो भारत में ये 60 हजार रूपये में मिलेगी। इतनी कीमत की वजह से इसे भारत के मार्केट में ज्यादा ग्राहक नहीं मिल पा रहे हैं।
AirPods Pro को भारत में करीब 25 हजार रूपये में ख़रीदा जा सकता है। चूंकि, भारतीय मार्केट में कई हेडलेस ईयरफोन्स इससे काफी कम कीमत में मौजूद हैं, ऐसे में लोग एपल का रूख करने की जगह दूसरे ब्रांड्स पर स्विच कर रहे हैं।
ऐसे में एपल ने AirPods Pro Lite उतारने का फैसला किया है। ये वायरलेस ईयरफोन्स होंगे जिसे 2021 की शुरुआत में लांच किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इसमें AirPods Pro की तरह एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन फीचर नहीं होगा।
बात अगर AirPods Pro Lite के डिजाइन की करें तो ये हूबहू AirPods Pro जैसा होगा। साथ ही इसमें AirPods जैसे ही हेप्टिक फीडबैक बेस्ड कंट्रोल्स दिए जा सकते हैं। चूँकि इसमें एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन फीचर नहीं दिए गए हैं, इस वजह से इनकी कीमत कम रखे जाने की संभावना जताई जा रही है।
द एलेक की रिपोर्ट की मानें तो एपल इसी साल AirPods Pro Lite लांच करने वाला था। लेकिन किसी कारण से इसे अगले साल तक के लिए होल्ड पर कर दिया गया था। इन्हें व्हाइट रंग में ही लांच किया जाएगा।