- Home
- Technology
- Tech News
- Apple watch ने किया चमत्कार, एक्सीडेंट के बाद बेहोश हुआ युवक तो कर दिया पुलिस को फोन !
Apple watch ने किया चमत्कार, एक्सीडेंट के बाद बेहोश हुआ युवक तो कर दिया पुलिस को फोन !
टेक डेस्क। युवक के एक्सीडेंट के दौरान उसकी रिस्ट वॉच Apple Watch एक्टिव हो गई और उसने फित्री का मूवमेंट को ट्रैक कर लिया। वॉच लगातार टाइमिंग नोट करती रही, सड़क पर गिरने के बाद जब काफी देर तक फित्री ने कोई हरकत नहीं की, तो घड़ी ने वो कर दिया जिसकी बस उम्मीद लगाई जा सकती है...
- FB
- TW
- Linkdin
रोबोट टेक्नालॉजी पर लगातार काम चल रहा है, आने वाले समय में इंसान के सबसे करीब और मददगार रोबोट हो जाएगा। इसकी बानगी सिंगापुर में देखने को मिली है।
यहां एक युवक का बाइक चलाते वक्त एक्सीडेंट (Bike Accident) हो गया था। एक्सीडेंट के बाद युवक बेहद गंभीर अवस्था में सड़क पर ही पड़ा था। इसके बाद चमत्कारी घड़ी का कारनाम सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।
इस सड़क पर लंबे समय तक कोई गुजरा नहीं, लेकिन इस युवक ने एक चमत्कारी घड़ी (Apple Watch) पहन रखी थी, बता दें कि एक्सीडेंट के समय यहां कोई और मौजूद नहीं था। लेकिन इस बीच युवक के रिस्ट वॉच (Apple Watch) एक्टिव हो गई और उसने कुछ ऐसा कारनामा किया कि लोगों ने स्मार्ट वॉच की जमकर तारीफ की ।
युवक के एक्सीडेंट के दौरान उसकी रिस्ट वॉच Apple Watch एक्टिव हो गई और उसने फित्री का मूवमेंट को ट्रैक कर लिया। वॉच लगातार टाइमिंग नोट करती रही, सड़क पर गिरने के बाद जब काफी देर तक फित्री ने कोई हरकत नहीं की, तो घड़ी ने ऑटोमैटिक प्रोग्रामिंग (Automatic Programming) के जरिये इमरजेंसी सर्विस (Emergency Service) को कॉल कर दिया । इसके बाद इस स्मार्ट वॉच ने फित्री के उसकी गर्लफ्रेंड समेत जनरल यूज नंबर्स को भी इमरजेंसी कॉल किया ।
बता दें कि Apple कंपनी की इस Smart watch ने फित्री के झटके से गिरने की मूवमेंट को रिकॉर्ड कर लिया था, काफी देर तक फित्री के शरीर में कोई मूवमेंट नहीं हुई तो उसने खुद ही इमरजेंसी सर्विस और प्राइमरी कॉन्टैक्ट्स का नंबर डायल कर दिया। कॉल रिसीव करने के बाद सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स मौके पर पहुंची।
घायल फित्री को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, फित्री को जल्द मेडीकल ट्रीटमेंट मिल गया जिससे उसकी जान बच गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, Apple Smartwatch की चौथी सीरीज़ में ये नया फीचर एड किया गया है। Apple के अलावा Samsung Galaxy Watch 3 में भी इमरजेंसी कॉलिंग का फीचर मिलता है।
आसमान में दिखी भगवान शिव की तीसरी आंख, किसी ने कहा- भगवान के हाथ का पंजा..जानें क्या है इसके पीछे मिस्ट्री
नर्क का दरवाजा, जहां रहते हैं जहरीले सांप, अंदर की तस्वीरें देखकर वैज्ञानिक भी रह गए हैरान
बच्चे के दिमाग को खा गए कीड़े, दर्दनाक मौत के बाद पता चला, पार्क में खेलते वक्त हुई थी छोटी सी चूक
HIV से लेकर किडनी की बीमारी तक..दांत पहले ही बता देते हैं, जान लें दांतों से जुड़े 5 संकेतों का मतलब