- Home
- Technology
- Tech News
- 64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, ये है Asus के स्मार्टफोन्स की खासियत, अगले हफ्ते लॉन्च होंगे 2 मॉडल
64MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, ये है Asus के स्मार्टफोन्स की खासियत, अगले हफ्ते लॉन्च होंगे 2 मॉडल
- FB
- TW
- Linkdin
180 डिग्री पर फ्लिप करता है जेनफोन 8
जेनफोन 8 के बैक कैमरा को इस तरह बनाया गया है कि ये 180 डिग्री तक फ्लिप हो सकता है। इसमें सेल्फी कैमरा नहीं होने से मोबाइल की स्क्रीन का साइज बड़ा मिल रहा है।
कैमरे की खासियत
आसुस जेनप 8 में फ्लिप कैमरा रेकटैंगुलर है, जो फोन के बैक साइड में मिलेगा। मेन कैमरा 64MP, टेलीफोटो 8 और मैक्रो 12 MP का है।
जेनफोन 8 की है 5,000mAh बैटरी
जेनफोन 8 के स्टोरेज की बात की जाए तो इसमें 8GB RAM और 128 GB इंटरनल मेमोरी कार्ड है। इसके इंटरनल स्टोरेज को 2 टेरा बाइट तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, इसकी 5,000mAh की बैटरी भी है।
जेनफोन 8 फ्लो की खासियत
इसके अलावा आसुस के दूसरे मॉडल जेनफोन 8 फ्लो की खासियत के बारे में बात की जाए तो इसकी डिस्प्ले 6.67 इंच फुल एचडी है। इसमें 5000mAh बैटरी भी दी गई है।
कितना है स्टोरेज
अगर इसके स्टोरेज पर नजर डालें तो इसकी 8GB RAM है और 256GB इंटरनल मेमोरी है।