- Home
- Technology
- Tech News
- 15 हजार में खरीदें 32 इंच का स्मार्ट टीवी, फीचर्स और क्वालिटी में 50 हजार वाले महंगे सेट को भी देते हैं टक्कर
15 हजार में खरीदें 32 इंच का स्मार्ट टीवी, फीचर्स और क्वालिटी में 50 हजार वाले महंगे सेट को भी देते हैं टक्कर
- FB
- TW
- Linkdin
OnePlus 32Y1
मोबाइल प्रोडक्शन कंपनी वन प्लस नें जुलाई 2020 में अपनी Y सीरीज के साथ अफॉर्डेबल टीवी सेगमेंट में एंट्री की है। OnePlus 32Y1 में बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.4 प्रतिशत है। यह ऐंड्रॉयड टीवी 9 ओएस पर चलता है। वनप्लस के टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट है और यह एलेक्सा के साथ भी काम करता है। इसमें 20 वाट बॉक्स स्पीकर्स और डॉल्बी ऑडियो भी है। इस टीवी की कीमत 12,999 रुपये है।
LG Smart LED TV
एलजी ब्रांड की टीवी मार्केट में बहुत पॉपुलर है। एलजी के 32 इंच टीवी की कीमत 14,999 रुपये है। बता दें की टीवी 2020 एडिशन वेबओएस पर काम करता है और इसमें नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, डिज़नी + हॉटस्टार समेत ओटीटी ऐप्स शामिल हैं। फीचर्स की बात करें तो टीवी 50 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और एक्टिव एचडीआर के साथ आती है।
Mi TV 4A Android LED TV
शाओमी ने 2020 में अफॉर्डेबल टीवी एमआई 4ए प्रो लॉन्च की है। जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज़ है। यह पैचवॉल ओएस पर चलता है जो ऐंड्रॉयड टीवी 9.0 बेस्ड है। इसमें डेटा सेवर मोड भी है। इसके साथ ही इसमें 3 HDMI और दो यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं। इस टीवी में 20 वाट साउंड आउटपुट है। रिमोट में नेटफ्लिक्स और ऐमजॉन प्राइम विडियो के लिए दो अलग बटन के अलावा गूगल असिस्टेंट बटन भी दिया गया है।
Samsung Wondertainment Series
सैमसंग की टीवी भी मार्केट में पॉपुलर है। सैमसंग के 32 इंच के सेगमेंट में 14,999 रुपये का स्मार्ट टीवी आता है। ये टीवी सैमसंग के खुद के टाइजन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जो केवल ओटीटी ऐप्स ही रन नहीं करता बल्कि स्क्रीन-मिररिंग भी ऑफर करता है। इसमें 2 एचडीएमआई पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है। साउंड की बात करें तो टीवी 20 वॉट स्पीकर आउटपुट है और फोन डॉल्बी डिजिटल प्लस सराउंड साउंड के साथ आता है।
Vu Ultra Android LED TV 32GA
सस्ते स्मार्ट टीवी के सेगमेंट में वीयू एक पॉपुलर ब्रांड है। अल्ट्रा एंड्रॉयड 32GA LED Smart TV की कीमत 12,499 रुपये है। इसमें अडैप्टिव ब्राइटनेस, MPEG नॉयस रिडक्शन, पीसी और गेम मोड जैसे फीचर्स आते है। टीवी ऑफिशियल एंड्रॉयड पाई 9.0 और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए दो HDMI पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। साउंड आउटपुट की बात करें तो टीवी 20 वॉट स्पीकर के साथ आती है इसमें डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस स्टूडियो सराउंड साउंड भी है। टीवी के रिमोट में गूगल प्ले, नेटफ्लिकस, यूट्यूब और अमेज़न प्राइम वीडियो ऐप्स के बटन दिए गए हैं।