- Home
- Technology
- Tech News
- मात्र 5 हजार के अंदर आ जाते हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स से महंगे मोबाइल को भी देते हैं टक्कर
मात्र 5 हजार के अंदर आ जाते हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स से महंगे मोबाइल को भी देते हैं टक्कर
- FB
- TW
- Linkdin
Samsung Galaxy M01 Core
अगर आपको ऐसा लगा था कि कम कीमत में लोकल ब्रांड्स के मोबाइल मिलेंगे तो आप गलत थे। सैमसंग जैसे ब्रांड ने पांच हजार की कीमत में गैलेक्सी M01 Core लॉन्च किया है। ये फोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है।
इसकी स्क्रीन 5.3 इंच की है। बात अगर कैमरा क्वालिटी की करें, तो इसका बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट 5 मेगापिक्सल का है। इस फोन में 3 हजार mAh की बैटरी दी गई है। जो इस रेंज में बेहतरीन है। इसकी कीमत है 5 हजार रुपए।
Panasonic Eluga I6
टीवी और फ्रिज की दुनिया से आगे बढ़ पैनासोनिक ने स्मार्टफोन में भी धाक जमाई है। इस ब्रांड ने पांच हजार तक की रेंज में Panasonic Eluga I6 लॉन्च किया। इसका डिस्प्ले 5.45 इंच का है जबकि इसमें 3 हजार mAh की बैटरी लगी है।
वहीं फोन का बैक कैमरा 8 तो फ्रंट 5 मेगापिक्सल का है। इसमें 2 जीबी रैम दिया गया है और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है। आप एमएसडी कार्ड के जरिये मेमोरी को 256 जीबी तक एक्सपैंड कर सकते हैं। इसकी कीमत है 5 हजार।
Nokia 1
सैमसंग के बाद नोकिया के फोन भी कम दाम के मोबाइल वर्ल्ड में मौजूद हैं। अगर आपका बजट 5 हजार है, तो आप Nokia 1 खरीद सकते हैं। ये फोन MT6737M Quad Core 1.1 GHz प्रोसेसर से लैस है और बात अगर इसकी स्क्रीन की करें तो डिस्प्ले 5 इंच का है।
वहीं फोन में फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल और बैक कैमरा 2 मेगापिक्सल है। वहीं इसकी बैटरी 2150 mAh की है। इसकी कीमत है 4 हजार 800 रुपए।
Lava Z41
देखते ही देखते मोबाइल की दुनिया में लावा ने अपना नाम बना लिया है। इस ब्रांड ने भी पांच हजार से नीचे की रेंज में स्मार्टफोन उतारा है। आप मात्र 4 हजार 636 रुपए में Lava Z41 खरीद सकते हैं।
इस फोन में 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है। आप एमएसडी कार्ड के जरिये मेमोरी को 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 5 मेगापिक्सल का बैक और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बैटरी की बात करें तो इसमें 25 सौ mAh की बैटरी लगाई गई है। इसकी कीमत है 4 हजार 636 रुपए।
Redmi Go
रेडमी तो कम दाम में बेहतरीन फोन्स के लिए ही जाना जाता है। इसका डिस्प्ले 5 इंच का है जबकि इसमें 3 हजार mAh की बैटरी लगी है। बात अगर कैमरा क्वालिटी की करें, तो इसमें 8 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 5 का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
फोन 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत है मात्र 4 हजार 499 रुपए।