- Home
- Technology
- Tech News
- सिर्फ 47 रुपए के रिचार्ज पर रोज पाएं 1 GB डाटा, जानें किस कंपनी का है ऑफर और कितनी है वैलिडिटी?
सिर्फ 47 रुपए के रिचार्ज पर रोज पाएं 1 GB डाटा, जानें किस कंपनी का है ऑफर और कितनी है वैलिडिटी?
मार्केट में जियो के फ्री कॉलिंग और डेटा पैक के आने के बाद से कॉम्पीटीशन और भी ज्यादा बढ़ गया है। ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए टेलीकॉम कंपनियां लगातार लुभावने ऑफर दे रही हैं। ऐसे में अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने गुड न्यूज दी है। कंपनी की तरफ से सबसे सस्ता पैक लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 47 रुपए है। इस पैक में आपको हर दिन 1GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।

वहीं, अगर 47 रुपए वाले BSNL प्रीपेड प्लान की वैधता के बारे में बात की जाए तो इसके तहत BSNL यूजर्स को 28 दिन वैधता मिलती है और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 1 GB इंटरनेट और 100 SMS मिलेंगे।
माना जा रहा है कि BSNL के इस छोटे प्रीपेड प्लान से जियो (Jio), वोडाफोन-आइडिया (Vi) और एयरटेल (Airtel) के लिए कॉम्पिटिशन बढ़ने वाला है। BSNL के इस स्कीम को कुछ लोग मास्टरस्ट्रोक बता रहे हैं।
अगर सभी रिचार्ज प्लान्स को देखा जाए तो एयरटेल की ओर से 100 रुपए से कम की कीमत में दो प्रीपेड प्लान ऑफर किया जा रहा है। पहला 79 और दूसरा 49 रुपए का प्लान है। इन दोनों प्लान्स में यूजर्स को महज 200MB का डेटा ही मिल पाता है।
जबकि, जियो ने 51 और 21 रुपए वाले दो टॉप-अप प्लान्स ऑफर करता है, लेकिन इसकी वैधता नहीं है। जियो के 51 रुपए के रिचार्ज में 6GB डेटा मिलता है और 21 रुपए में 2GB डेटा।
लेकिन, जियो के इन दोनों प्लान्स का उपयोग ग्राहक तभी कर पाएगा, जब उसके पास कोई पहले लिया हुआ प्लान होगा। इसका उपयोग तभी हो पाता है जब एक दिन का दिया गया डेटा खत्म हो जाता है तो 51 और 21 रुपए के रिचार्ज से डेटा को बूस्ट किया जा सकता है।
इसी तरह से वोडाफोन-आइडिया की ओर से भी 48 रुपए और 98 रुपए को दो प्लान्स ऑफर किए जाते हैं। लेकिन, इसमें भी फायदे सीमित हैं।