- Home
- Technology
- Tech News
- आखिर कैसे देख सकते हैं किसी की छुपाई गई WhatsApp प्रोफाइल फोटो? कहीं आपने भी तो नहीं किया है ये काम
आखिर कैसे देख सकते हैं किसी की छुपाई गई WhatsApp प्रोफाइल फोटो? कहीं आपने भी तो नहीं किया है ये काम
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया आज के समय में दूर रह रहे लोगों को जोड़ने का सबसे बेहतरीन तरीका बन गया है। इसके जरिये आप अपने दूर रह रहे रिश्तेदारों से जुड़े रह सकते हैं। खासकर WhatsApp का उपयोग आज के समय में सबसे ज्यादा किया जाता है।
WhatsApp पर कई तरह के प्राइवेसी ऑप्शन हैं। इसमें सबसे उपयोगी है अपने डीपी को हाइड करने का ऑप्शन। WhatsApp अपने यूजर को तीन तरह के ऑप्शन देता है। पहला कि आप अपनी डीपी को किसी के साथ ही शेयर कर सकते हैं।
दूसरा कि सिर्फ आपने जिसका नंबर सेव कर रखा है, उसे ही आपकी डीपी दिखेगी। और तीसरा और तीसरा सबसे आखिरी ऑप्शन- किसी को नहीं। यानी किसी को भी आपकी डीपी नहीं दिख पाएगी।
जब कोई अपनी डीपी प्राइवेट करता है तो उत्सुकता जागती है कि काश हम उसकी डीपी देख पाते। पर इस समस्या के समाधान के लिए पहुंचते है। आपको गूगल पर ऐसे कई ऐप का नाम मिल जाएगा जो ये दावा करते हैं कि उनके ऐप के जरिये आप किसी की हिडेन डीपी देख सकते हैं।
ऐसे में कई लोग इन ऐप्स को डाउनलोड कर लेते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा कोई भी ऐप नहीं है जो आपको किसी की हिडेन डीपी दिखा सकता है। ये ऐप्स आपको धोखा देते आप इन्हें डाउनलोड करते हैं, ये आपके फ़ोन की सिक्युरिटी ब्रेक कर देते हैं।
इन ऐप्स को भूल से भी डाउनलोड नहीं करना चाहिए। ये ऐप्स फ्रॉड होते हैं। ये डाटा चोरी करने के लिए डिजाइन किये जाते हैं। लोगों की कमजोर नस जान वो ऐसे फेक दावों के साथ अपनी ऐप डाउनलोड करवाते हैं।
अगर कोई ऐसी ऐप आए, जो हिडेन डीपी दिखा दे तो WhatsApp की प्राइवेसी किस काम की रह जाएगी। ऐसे में आपको अगर कोई ऐप दिखे जो ऐसा दावा करता है, तो इसके छलावे में ना आएं।
सबसे बड़ी बात, जब भी आप गूगल प्लेस्टोर से कोई ऐप डाउनलोड करें तो उसकी रेटिंग और उसके फीडबैक को पढ़ लें। इससे आप फेक ऐप और ऐसे फ्रॉड से बच जाएंगे। लोग जो उन ऐप्स को पहले डाउनलोड कर चुके हैं वो अपने रिव्यू शेयर करते हैं। उन्हें जरूर पढ़ें।