- Home
- Technology
- Tech News
- इस Trick से मोबाइल को बनाएं CCTV कैमरा, लाखों खर्च किए बिना FREE में फोन से ही रखें घर-ऑफिस पर नजर
इस Trick से मोबाइल को बनाएं CCTV कैमरा, लाखों खर्च किए बिना FREE में फोन से ही रखें घर-ऑफिस पर नजर
- FB
- TW
- Linkdin
अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है तो आप उस मोबाइल को सीसीटीवी कैमरे में बदल सकते हैं। इसके बाद इसे अपने दूसरे मोबाइल या लैपटॉप से कनेक्ट कर स्क्रीन रिकॉर्डिंग्स देख सकते हैं। आपको बिना लाखों के सीसीटीवी डिवाइज की जरुरत नहीं पड़ेगी।
इसके लिए आपको दो स्मार्टफोन चाहिए होंगे। साथ ही दोनों डिवाइज में इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी। इसमें जरुरी है कि दोनों डिवाइज एक ही वाईफाई से कनेक्टेड होने चाहिए। आपको इसके लिए एक फ्री ऐप डाउनलोड करना होगा जिसे अभी एक करोड़ लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
अपने पुराने मोबाइल को सीसीटीवी बनाने के लिए सबसे पहले फोन में IPWebcam नाम का ऐप डाउनलोड कर लें। इसे ओपन करें। अब आपको होम स्क्रीन में सबसे नीचे की तरफ Start Server लिखा दिखेगा। इसपर क्लिक करें।
अब आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी। आपको सभी को Allow करना है जिसके बाद यहां आपका कैमरा ओपन हो जाएगा। साथ ही आपको यहां एक IP एड्रेस नजर आएगा। उसे कहीं नोट कर लें।
अपना दूसरा फोन लें। उसमें ब्राउज़र खोलें और उसमें नोट किया गया IP एड्रेस डालें। इसके बाद एंटर करते ही वेबसाइट ओपन हो जाएगी। इसके बाद आप वीडियो रेंडरेर ऑप्शन में जाएं और वहां से जावास्क्रिप्ट सिलेक्ट करें।
अगर आपको वीडियो के साथ ऑडियो भी सुनना है तो ऑडियो प्लेयर ऑप्शन में जाकर फ़्लैश सिलेक्ट करें। अब आपको आपके नए फोन में पुराने मोबाइल के कैमरा की स्क्रीन नजर आने लगेगी।
अब आप पुराने मोबाइल को वहां लगा दें जहां आपको नजर रखनी है। लीजिये बिना लाखों के डिवाइज को ख़रीदे अपने पुराने मोबाइल से आपने बना लिया एडवांस सीसीटीवी कैमरा।
अभी तक इस ऐप के जरिये एक करोड़ लोग अपने पुराने मोबाइल को सीसीटीवी में बदल चुके हैं। अगर आपके पास पुराना मोबाइल है तो उसे बेचने से अच्छा है कि आप उसे सीसीटीवी में बदल लीजिये।