इन 5 चीजों से हर कोई जीत सकता है कोरोना वायरस से जंग, लेकिन करना होगा ये काम
- FB
- TW
- Linkdin
पल्स ऑक्सीमीटर
सांस लेने में तकलीफ होना कोविड 19 का एक अहम लक्षण है। ये आपको जल्द से जल्द इलाज शुरू करवाने के लिए हेल्प करता है। पल्स ऑक्सीमीटर बिना किसी दर्द के जांच की जा सकती है। आप इसे 500 से 1000 रुपए में ऑनलाइन माध्यम से खरीद सकते हैं। ये मशीन आपकी उंगली से जांच करती है कि आपका ब्लड में कितनी ऑक्सीजन है।
सैनिटाइजर डिस्पेंसर
सैनिटाइजर डिस्पेंसर का उपयोग आपको अपने घरों और पब्लिक प्लेस में करना चाहिए। घर आने वाले व्यक्ति को इस इलैक्ट्रिक डिस्पेंसर से सैनिटाइज करना चाहिए। इससे सामने वाले पर्सन का हाथ क्वीन रहेगा और संक्रमण से भी बचा जा सकेगा।
UV लाइट सैनिटाइजर बॉक्स
UV लाइट सेनिटाइजर बॉक्स एक मशीन की तरह होता है। इसी तरह की कुछ जेनेरिक (डुप्लिकेट) मशीन भी मार्केट में उपलब्ध है। UV-C लाइट इसमें भी होती है, जो कि जर्म्स को चंद सेकंड में ही खत्म कर देती है। इसकी कीमत दो हजार से 4 हजार रुपए बताई जाती है। UV लाइट सेनिटाइजर बॉक्स और जेनेरिक बॉक्स में अंतर जानने के लिए आपको देखना होगा कि इसके कई बॉक्सेस के फीचर्स में अरोमा चेंबर थेरेपी होती है और इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड भी उपलब्ध कराया गया है, जो कि डिवाइस की सुगंध को अच्छा बनाता है।
UV लाइट सैनिटाइजर बार
UV लाइट सेनिटाइजर बार को महज एक हजार से दो हजार रुपए तक में खरीदा जा सकता है। ये एक स्टिक्स की तरह होती है, जिसमें UV लाइट अटैच्ड होती है। आपको इसे ऑन करना है और उस जगह पर ले जाना है, जिसे आप सेनिटाइज करना चाहते हैं। UV-C लाइट जर्म्स को आसानी से मार देती है।
इंफ्रारेड थर्मामीटर
कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय अपना रहे हैं। लेकिन भी इसका प्रभाव कम नहीं हो रहा है और लोग संक्रमित हो जा रहे हैं। इस संक्रमण को कम करने के लिए पांच उपायों में एक उपाय इंफ्रारेड थर्मामीटर का है। इससे आप समय-समय पर अपना टैंपरेचर माप सकते हैं। ऐसे में अगर आपका तापमान ज्यादा हो तो आप कहीं भी जानें से बचें और इसका इस्तेमाल दुकानों में, यात्रा के दौरान किया जा सकता है। जिसका भी टैंपरेचर ज्यादा होता है तो उसे एंट्री नहीं दी जाए।