- Home
- Technology
- Tech News
- कोरोना में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड, महज 650 रु. में घर पर ही कर सकते हैं पूरी व्यवस्था
कोरोना में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड, महज 650 रु. में घर पर ही कर सकते हैं पूरी व्यवस्था
- FB
- TW
- Linkdin
पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर का इस्तेमाल आप घर में इमरजेंसी में कर सकते हैं। लेकिन, इसका उपयोग डॉक्टर की सलाह पर ही करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। ये ऑक्सीजन साइलाइनर किट 70 लीटर की है।
पोर्टेबल ऑक्सीजन का निर्माण एल्यूमीनियम अलॉय का उपयोग करके किया जाता है। ये पोर्टेबल सिलेंडर, जिन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही हो उनके लिए घर पर इमरजेंसी में इस्तेमाल के लिए बेहतर है। कोरोना काल में सांस के मरीज ज्यादा बढ़े हैं, जिसके कारण ऑक्सीजन की कमी हो गई है। ऐसे में ये सिलेंडर कारगर साबित हो सकते हैं।
इस सिलेंडर का उपयोग सिरदर्द से भी छुटकारा पाने के लिए किया जा सकता है और घाव भरने में भी मदद कर सकता है। ये ऑक्सीजन सिलेंडर लाइफसेवर के रूप में जाना जाता है।
ऑक्सीजन के इस सिलेंडर की पूरी किट है, जिसे घर लाकर आप इसका अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं और इमरजेंसी में किसी की जान भी बचा सकते हैं।
वहीं, अगर इसके साइज की बात की जाए तो इसका वजन काफी हल्का है ये 45% स्टील से भी हल्का है। कहा जाता है कि ये 99% शुद्ध ऑक्सीजन है।
बताया जाता है कि इस 600 ग्राम के वजन वाले सिलेंडर में लगभग 70 लीटर ऑक्सीजन आता है। पोर्टेबल सिलेंडर की किट में एक वाल्व के साथ सिलेंडर, Cannula मास्क मिलता है।
वहीं, अगर इस पोर्टेबल सिलेंडर के प्राइज की बात की जाए तो ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आप तक उपलब्ध कराई जा सकती है। रही बात इसकी कीमत की तो वो 12 लीटर यानी की 250 स्प्रे वाले सिलेंडर की कीमत 650 रुपए है।