- Home
- Technology
- Tech News
- रिमोट से नहीं, आपकी आवाज से चलेगा ये स्मार्ट TV, अकेले में आपसे करेगा हिंदी में बातें
रिमोट से नहीं, आपकी आवाज से चलेगा ये स्मार्ट TV, अकेले में आपसे करेगा हिंदी में बातें
- FB
- TW
- Linkdin
भारत में Daiwa ने 43 इंच का स्मार्ट टीवी D43QFS उतारा है। इसकी लॉन्चिंग प्राइस रखी गई है 24 हजार 490 रूपये। ये टीवी सभी रिटेल शॉप्स पर अवेलेबल होगी। इसमें ब्रांड ने 12 महीने की वारंटी दी है। साथ ही पैनल पर एक्स्ट्रा एक साल की वारंटी है। (तस्वीरें- गूगल से)
भारत में जहां लोग सैमसंग और पैनासोनिक जैसे ब्रांड्स पर ट्रस्ट करते हैं, उनके बीच Daiwa का ये स्मार्ट टीवी बेहतरीन विकल्प है ,इसमें यूजर्स को कई नए एडिशनल फीचर्स दिए जा रहे हैं। इसमें वॉइस कंट्रोल अहम है। (तस्वीरें- गूगल से)
इस टीवी में इनबिल्ड एलेक्सा आपके ऑर्डर के हिसाब से चैनल्स चेंज करने से लेकर आपकी पसंद के गाने तक लगा देगा। साथ ही ये आपकी वॉइस कमांड को हिंदी में समझ सकता है। जिससे आम घरों में लोगों को इसके इस्तेमाल में आसानी होगी। (तस्वीरें- गूगल से)
टीवी यूजर्स स्मार्ट होम डिवाइसेस डिटेक्ट कर सकता है। यानी कि ये टीवी आपके स्मार्ट एसी, सीसीटीवी, स्मार्ट फैंस को भी कंट्रोल करेगा। आप टीवी के जरिये अपने घर एक दूसरे कमरों में चल रहे एप्लिकेशन को कंट्रोल कर सकते हैं। (तस्वीरें- गूगल से)
टीवी अपने यूजर्स की जरुरत का पूरा ध्यान रखेगा। अगर आपकी कोई अर्जेन्ट मीटिंग है, तो उसे आप इसकी मेमोरी में फीड कर दें। ये समय से पहले आपको याद दिला देगा। आप इसे स्पीकर्स के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।(तस्वीरें- गूगल से)
इन बेहतरीन फीचर्स के साथ अब बात करते हैं इसकी लुक की। टीवी बेहद स्लिम डिजाइन में अवेलेबल है। साथ ही इसमें 43 इंच का डिस्प्ले है जो पूरी तरह एचडी है। साथ ही स्क्रीन का रेजोल्यूशन 1920X 1020 पिक्सल है। (तस्वीरें- गूगल से)
ये टीवी क्वांटम लुमिनिट से लैस है, जिसकी वजह से इसकी पिक्चर क्वालिटी जबरदस्त है। इसमें ऑडियो के लिए 20-W स्मार्ट स्पीकर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 1 GB रैम और 8 GB रोम की सुविधा है। (तस्वीरें- गूगल से)