- Home
- Technology
- Tech News
- बात पते की: क्या आपके TV स्क्रीन पर भी दिखाई देता है ऐसा नंबर? आज जान लें क्या होता है इसका मतलब
बात पते की: क्या आपके TV स्क्रीन पर भी दिखाई देता है ऐसा नंबर? आज जान लें क्या होता है इसका मतलब
- FB
- TW
- Linkdin
2020 में वैसे तो ज्यादातर लोग वीडियोज देखने के लिए मोबाइल का सहारा लेते हैं। लेकिन घरों में टीवी तो मौजूद रहता ही है। चाहे कितना भी ऑनलाइन वीडियो देख लें, लोग टीवी जरूर ऑन कर बैठते हैं। लेकिन कई बार आपके टीवी सेट पर आपको रैंडम नंबर्स दिखाई देते हैं। कभी आपने सोचा है कि ये नंबर्स क्यों दिखाई देता है? (तस्वीरें: गूगल से)
ये नंबर्स स्क्रीन के किनारे आते हैं। लोग इन्हें इग्नोर कर देते हैं या इरिटेट होकर इसके गायब होने का वेट करते हैं। इस नंबर को रिमोट से भी हटाया नहीं जा सकता है। इस वजह से ये नंबर कई बार लोगों को परेशान कर देता है। लेकिन ये नंबर आपको इरिटेट करने के लिए फ्लैश नहीं होता। (तस्वीरें: गूगल से)
लगभग हर पॉप्युलर शो के दौरान ये नंबर्स फ्लैश होता है। चाहे वो रिकार्डेड शो हो या कोई लाइव मैच। आपको बता दें कि जो नंबर आपके स्क्रीन पर दिख रहा है वो आपके सेटअप बॉक्स से जेनरेट हुआ है। ये नंबर किसी और टीवी पर नजर नहीं आएगा। (तस्वीरें: गूगल से)
अगर आप उसी समय में दूसरे टीवी सेट में नंबर चेक करेंगे तो वहां आपको दूसरा नंबर दिखाई देगा। हर सेटअप बॉक्स अपना अलग नंबर प्रोग्राम के दौरान फ्लैश करता है। ऐसा पाइरेसी को रोकने के लिए किया जाता है। (तस्वीरें: गूगल से)
कई लोग लाइव आ रहे मैच या पॉप्युलर शो को रिकॉर्ड कर लेते हैं और पूरा शो इंटरनेट पर लाइव कर देते हैं। इसमें कौन बनेगा करोड़पति से लेकर बिग बॉस जैसे शोज शामिल है। अगर कोई प्रोग्राम रिकॉर्ड कर रहा है और स्क्रीन पर ये नंबर आ गया तो वो इसे कहीं अपलोड नहीं कर पाएगा। (तस्वीरें: गूगल से)
रिकॉर्डिंग के दौरान ये नंबर भी रिकॉर्ड हो जाएगा। चूंकि ये नंबर्स यूनिक होते हैं ऐसे में पता चल जाएगा कि इसे किस सेटअप बॉक्स से रिकॉर्ड किया गया है। इससे अगर टीवी मालिक या ब्रॉडकास्टर चाहे तो शख्स के खिलाफ एक्शन ले सकता है। (तस्वीरें: गूगल से)
केबल से टेलीकास्ट होने पर कोई भी प्रोग्राम रिकॉर्ड कर लेता था। इसलिए सरकार ने सेटअप बॉक्स पर फोकस किया। अब इन नंबर्स की वजह से कोई प्रोग्राम रिकॉर्ड कर अपलोड नहीं कर पाता। तो लीजिये आपको भी पता चल गया स्क्रीन पर दिखने वाले नंबर का असली कारण। (तस्वीरें: गूगल से)